25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेट्टूपालयम- ऊटी मार्ग पर आज से एकतरफा यातायात

गर्मी की छुट्टियों के साथ ही पर्वतीय पर्यटन स्थल ऊटी में सैलानियों के आने का सिलसिला शुरु हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
ooty road

मेट्टूपालयम- ऊटी मार्ग पर आज से एकतरफा यातायात

कोयम्बत्तूर. गर्मी की छुट्टियों के साथ ही पर्वतीय पर्यटन स्थल ऊटी में सैलानियों के आने का सिलसिला शुरु हो गया है। उत्तर भारत से भी बड़ी संख्या में पर्यटक परिवार सहित ऊटी पहुंच रहे हैं। सैलानियों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो इसके लिए नीलगिरि जिला प्रशासन ने सभी प्रबंध किए हैं। नीलगिरि पुलिस ने मेट्टूपालयम से ऊटी तक के पहाड़ी व घुमावदार रास्ते पर सुरक्षित यातायात के लिए १५ अप्रेल से नई व्यवस्था की है। मेटूटपालयम से ऊटी आने जाने के दो रास्ते हैं। पहला कुन्नूर हो कर व दूसरा वाया कोथगिरि।कोथगिरि वाला रास्ता अपेक्षाकृत अधिक लम्बा है। इसलिए वाहन चालक कुन्नूर हो कर ही आते -जाते हैं।

गर्मियों का सीजन शुरु होते ही कुन्नूर रोड पर यातायात अधिक हो गया है।इसलिए सोमवार से एकतरफा यातायात की व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था ३१ मई तक रहेगी। जिला पुलिस के अनुसार सोमवार से मेट्टूपालयम से ऊटी की ओर जाने वाले सभी वाहन वाया कुन्नूर होकर जाएंगे।जबकि ऊटी से मेट्ूपालयम की ओर आने वाले सभी वाहनों को केवल कोटागिरी सड़क का उपयोग करने की अनुमति होगी। कुन्नूर से कोयम्बत्तूर आने वाले वाहनों को भी कोथगिरि मार्ग का उपयोग करना होगा।दोनों मार्गों पर भारी वाहन नहीं चल सकेंगे।इसी तरह मेट्टूपालयम से ऊटी की ओर जाने वाली सभी लॉरियों को सुबह 6 से 9 बजे के बीच कोथगिरी या बरलियार मार्ग का उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी।