15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुरक्षित दूरी की अवहेलना, दुकान सील

कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षित दूरी बनाए रखने के संदेश व हिदायतों का कई लोग पालन नहीं कर रहे । खास तौर पर दुकानों पर ग्राहकों को जल्दी रहती है। इसका खामियाजा दुकानदार को भुगतान पड़ रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
सुरक्षित दूरी की अवहेलना, दुकान सील

सुरक्षित दूरी की अवहेलना, दुकान सील

कोयम्बत्तूर. कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षित दूरी बनाए रखने के संदेश व हिदायतों का कई लोग पालन नहीं कर रहे । खास तौर पर दुकानों पर ग्राहकों को जल्दी रहती है। इसका खामियाजा दुकानदार को भुगतान पड़ रहा है। शहर की आरजी स्ट्रीट में किराने की एक दुकान पर जब नगर निगम के दल ने ग्राहकों की भीड़ देखी तो वह रुक गया।पहले तो लोगों को वहां से हटाया और बाद में दुकान सील कर दिया गया। दल में शामिल अधिकारी ने कहा कि खरीदार सुरक्षित दूरी रखेंगे। यह दुकानदार की जिम्मेदारी है। इसका ध्यान नहीं रखा गया। इसलिए दुकान को सील किया जा रहा है।

मदुरै में पुलिस ने की सख्ती
कोयम्बत्तूर.मदुरै में पुलिस ने लॉकडाउन की शर्तों का पालन करने व सोशल डिस्टेसिंग रखने के लिए सख्ती करना शुरू कर दिया है। पुलिस ने दोपहिया वाहनों, कारों और अन्य की जांच कर चालान बनाने शुरू कर दिए हैं। कोरोना संक्रमण के चलते रेड जोन होने के कारण यहां आवाजाही को पाबंद किया गया है। पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सार्वजनिक क्षेत्रों व प्रमुख स्थानों पर निगरानी बढ़ा दी है।
वाहनों के किए चालान
अवनीपुरम पुलिस ने शनिवार को कई वाहनों की जांच की तथा अवनीपुरम, पेरियार प्रतिमा के आसपास अनावश्यक घूमने वाले लोगों को चेतावनी दी। इस मौके पर पुलिस निरीक्षक श्रीपेडा राज, उप-निरीक्षक कासी और शनमुगम ने नियमों का उल्लंघन करने वालों को पकड़ा - हेलमेट, सीट बेल्ट, वाहन पास आदि की कमी होने पर चालान काटे।
अवनीपुरम पुलिस द्वारा आज 50 व्यक्तियों पर जुर्माना लगाया। किराने की दुकानों में भी सोशल डिस्टेेंसिंग की पालना करने की हिदायत देकर छोड़ा।