
मुखबीर की सूचना पर परमानतपुर मोहल्ला में तालाब के किनारे से हुई गिरफ्तारी
कोयम्बत्तूर. जनता और पुलिस के लिए सिरदर्द बने चेन स्नैचर गिरोह को दबोच लिया गया है। गिरोह में चार युवा शामिल हैं।इनके कब्जे से करीब साढ़े १८ सवरन सोने की चेन बरामद की गईहैं। गिरफ्त में आए आरोपियों की पहचान
कलयरकोविल निवासी आर.काली उर्फ कालीश्वरन (24) रामनाथपुरम के मुतुकुलत्तूर निवासी एस.बाला उर्फ बालामुरुगन (22) और इसका रिश्तदार जी.राजागणेशमणी (27) व तिरुनेलवेली निवासी आकाश (29) के रुप में हुई है।पुलिस को काफी दिनों से इनकी तलाश थी।पूछताछ में इन चारों ने कई वारदातों करना माना है। मुखबिर की सूचना पर सबसे पहले पुलिस ने आकाश को गिरफ्तार किया। कड़ाई से पूछताछ पर उसने अपने तीन और साथियों के नाम उगल दिए। आखिर एक -एक कर के कालीश्वरन, राजागणेशमणी और बाला को भी दबोच लिया गया।इनसे छीनी गए सोने की चेन की बरामदगी के लिए पूछताछ शुुरु हई और चारों के कब्जे से 18 .5 सवरन के गहने जब्त कर लिए। उन्होंने माना कि वे सुनसान रास्ता होने पर डरा -धमका कर भी सोने की चेन छीनने से गुरेज नहीं करते। लेने में
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक छह अप्रेल को वागरायम्पालयम निवासी वासुमणी (53 ) स्कूटर से घर लौट रही थी ।आरोपियों ने उसका रास्ता रोका व डरा धमकाकर सोने की चेन छीन ली। इसी तरह 15 मार्च को कांगेयम्पालयम निवासी पट्टुमारी (40) से उसकी चीन सवरन सोने की चेन छीनकर भाग छूटे। तीस मार्च की घटना में आरोपियों ने रासिपालयम निवासी राजेश्वरी मंदिर से घर लौट रही थी। गिरोह ने उसका पीछा किया और सुनसान रास्ते में डरा धमकाकर 4.5 सवरन सोने की चेन छीन ली। इसी तरह पिछले साल21 अक्टूबर को गिरोह ने
काडम्पट्टी निवासी के.रेवती (22) से छह सरवन सोने की चेन लेकर भाग गए थे।
पुलिस ने बताया कि कालीश्वरन, बाला और राजागणेशमणी सूलुर के एक बेकरी में काम करते थे।यहीं चाय -नाश्ते के लिए आकाश आया करता था। वह ट्रक चालक था।चारों की यहां दोस्ती हुई। मौज -मस्ती के लिए इन्हें ज्यादा रुपयों की जरूरत थी। गिरोह बना कर ये चेन छीनने लगे। पुलिस इनसे और वारदातों व छीनी गई चेन और गहनों के बेचान के बारे में जांच कर रही है।
Published on:
14 Apr 2019 06:23 pm
बड़ी खबरें
View Allकोयंबटूर
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
