
स्टेशन के सभी प्लेटफॉम्र्स पर गहरा सन्नाटा पसरा हुआ देखा जा सकता है। फोटो : एसके मुन्ना
कोयम्बत्तूर/पाल्लकाड़. कोरोना वायरस के बाद देश के इतिहास में इतने लंबे समय तक ट्रेनों के बंद रहने के ऐलान से भले ही देश थम गया हो, लेकिन जानलेवा आपदा के चलते रेलागाडिय़ों को बंद किया गया है।
मालगाडियों में दवा छिड़काव
रेल मंत्रालय के निर्देशों पर अब रेलवे स्टेशन पर खड़ी गाडिय़ां, प्लेटफार्म, वेटिंग रू म सहित परिसर का कोना कोना कीटाणू रहित करने की प्रक्रिया जारी है। क्योंकि आने वाले दिनों में जब भी यहां से रेल यातायात शुरू होगा सर्वाधिक भीड़ यहीं पहुंचेगी।
दक्षिण रेलवे पाल्लकाड़ रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी गोपीनाथन ने बताया कि कोराना वायरस के मद्देनजर स्वच्छता पर और अधिक ध्यान दिया जा रहा है। रेल मंत्री व रेलवे बोर्ड चैयरमेन के निर्देशानुसार प्रतिदिन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए देशभर की रेलवे सहित दक्षिण रेलवे में भी यही प्रक्रिया अपनाई जा रही है। मालगाडिय़ों का आवागमन जारी है पिछले तीन दिनों में करीब १० मालगाडिय़ां गुजर चुकी हैं।
Published on:
28 Mar 2020 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allकोयंबटूर
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
