
राजस्थानी संघ के अध्यक्ष का चुनाव आज
मदनलाल माली ,मदनलाल पी. बाफना, श्रवण बोहरा व अशोक कुमार आचार्य के बीच मुकाबला
कोयम्बत्तूर . राजस्थानी संघ के चुनाव रविवार को होंगे। शनिवार देर रात तक अध्यक्ष पद के चारों प्रत्याशी प्रचार में जुटे रहे। हर वोटर को अपने पक्ष में लाने की रणनीति पर काम होता रहा। मदनलाल माली, मदनलाल पी. बाफना, श्रवण बोहरा व अशोक कुमार आचार्य अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हैं। प्रवासी राजस्थानी बहुल बाजार राजा स्ट्रीट, ओपनकारा स्ट्रीट, गांधीपुरम सौ फीट रोड, आरएस पुरम , मेटटूपालयम रोड पर पूरे दिन प्रत्याशियों के समर्थक जोड़ तोड़ में लगे रहे।
चुनाव अधिकारी संतोष पटवारी ने बताया कि मतदान रविवार सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक राजस्थानी संघ भवन में होगा। संघ के कुल ३२६० सदस्य मतदान करेंगे। इसी दिन शाम छह बजे तक मतों की गिनती पूरी कर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि अध्यक्ष पद के लिए नामांकन तिथि दो अक्टूबर तक पांच फार्म भरे गए थे। नाम वापसी की तिथि छह अक्टूबर को दीपक नाहटा ने फार्म वापस ले लिया। इस पर मुकाबले में चार उम्मीदवार ही रह गए। कार्यसमिति के २३ सदस्यों के लिए इतने ही नामांकन शेष रहे थे। इन सभी के निर्विरोध निर्वाचन की औपचारिक घोषणा की जाएगी।
Published on:
13 Oct 2019 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allकोयंबटूर
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
