
मदुरै में रेपिड टेस्ट किट से परीक्षण
मदुरै. कोराना संक्रमण से निपटने के लिए रेपिड टेस्ट किट का विभिन्न शहरों में पहुंचना शुरू हो गया है। मदुरै के एक शहरी स्वास्थ्य केन्द्र में किट से लोगों की जांच शुरू कर दी गई है। इस मौके पर जिला कलक्टर टीजी विनय, आयुक्त एस. विशाकान, उपायुक्त कार्तिक व चिकित्सा प्रभारी संगुमनी मौजूद रहे।
मीट-मछली की पांच दुकानें सील
कोयम्बत्तूर. नगर निगम की टीम ने रविवार को शहर के विभिन्न इलाकों में मांस-मछली की दुकानों का निरीक्षण किया। टीम ने लॉकडाउन नियमों की अवहेलना पर ६६५ किलो मांस जब्त कर पांच दुकानों का सील कर दिया। सूत्रों ने बताया कि पांच दुकानों पर सुरक्षित दूरी का ध्यान नहीं रखा जा रहा था। निगम के पूर्व इलाके में मांस की ५६ दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन के आरोप में ५०० किलो मांस जब्त किया। तीन दुकानें सील की। इसी तरह सेंट्रल एरिया में 115.5 किलो मांस , उत्तर क्षेत्र में 50 किलोग्राम चिकन मटन जब्त कर दो दुकानों को सील कर दिया। अधिकारियों ने पांच क्षेत्रों में 236 दुकानों का निरीक्षण किया। उन्होंने लोगों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने को कहा।
Published on:
20 Apr 2020 01:14 pm
बड़ी खबरें
View Allकोयंबटूर
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
