प्रख्यात चित्रकार अकबर पदमसी का सोमवार को कोयम्बत्तूर के पास ईशा योग केन्द्र में निधन हो गया। वे 91 वर्ष के थे। सोमवार शाम को ही केन्द्र में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
प्रख्यात चित्रकार अकबर पदमसी का सोमवार को कोयम्बत्तूर के पास ईशा योग केन्द्र में निधन हो गया। वे 91 वर्ष के थे। सोमवार शाम को ही केन्द्र में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
पदमसी पिछले कई सालों से अपनी पत्नी भानुमति के साथ ईशा योग केंद्र में रह रहे थे। कला में योगदान के लिए वर्ष 2010 में उन्हें पद्मभूषण से सम्मानित किया गया । मुम्बई की जहांगीर आर्ट गैलरी सहित देश-विदेश की सभी प्रमुख दीर्घाओं में उनके चित्र प्रदर्शित किए गए थे। पदमसी को ललित कला अकादमी, जेडी रॉकफेलर फाउंडेशन की फैलोशिप सहित दूसरे देशों की कला संस्थाओं ने भी सम्मानित किया। उन्होंने तेल चित्रकला, प्लास्टिक इमल्शन, वाटर कलर , मूर्तिकला, प्रिंटमेकिंग से लेकर कंप्यूटर ग्राफिक्स और फोटोग्राफी तक विभिन्न माध्यमों के साथ काम किया। पदमसी ने एसएच. रज़ा, एफएन. सूजा और एमएफ. हुसैन की तरह ही आधुनिक भारतीय चित्रकला को प्रतिष्ठित किया। उनके भाई एलिक पदमसी विज्ञापन जगत की चर्चित हस्ती थे।