16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रैक पर गिरी चट्टानें, यात्रियों को निकाला

रेलवे ट्रेक पर चट्टानें और मिट्टी गिरने के कारण मेट्टूपालयम से उदगमंडलम के बीच पैसेंजर ट्रेन को बीच में ही रोकना पड़ा। ट्रेन ड्रावर ने ट्रेक पर पड़ी मिट्टी और चट्टों के दखकर अपनी सूझबूझ से ट्रेन को पहले ही रोक लिया

less than 1 minute read
Google source verification
ट्रैक पर गिरी चट्टानें, यात्रियों को निकाला

ट्रैक पर गिरी चट्टानें, यात्रियों को निकाला

ऊटी. रेलवे ट्रेक पर चट्टानें और मिट्टी गिरने के कारण मेट्टूपालयम से उदगमंडलम के बीच पैसेंजर ट्रेन को बीच में ही रोकना पड़ा। ट्रेन ड्रावर ने ट्रेक पर पड़ी मिट्टी और चट्टों के दखकर अपनी सूझबूझ से ट्रेन को पहले ही रोक लिया और बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी के अनुसार मेट्टूपालयम से वाया कुन्नूर ऊटी के लिए जाने वाली नीलगिरि पैसेंजर मेट्टूपालयम से समय से रवाना हुई थी। बीच रास्ते में हिलग्रा और अडारी के बीच ट्रैक पर मिट्टी और चट्टानें गिर गईं। इस कारण ट्रेन को अचानक करोना पड़ा। अचानक ट्रेन के ब्रेक लगने से यात्री दहशत में आ गए।
रेलवे ने किया
बसों का इंतजाम
ट्रेक पर चट्टानें और मिट्टी गिरने के कारण ट्रेन आगे नहीं जा सकी। ट्रेन में लगभग 150 यात्रि सवार थे। इन यात्रियों को सुरक्षित स्थान और मंजिल पर पहुंचाने के लिए रेलवे ने तीन बसों का इंतजाम किया। इन बसों ने पर्यटकों के लिए ऊटी और कुन्नूर पहुंचाया गया। ट्रेन में कई विदेशी यात्रि भी सवार थे। ट्रेन आगे नहीं जाने से पर्यटकों में भारी निराशा देखने को मिली।