18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरपीएफ का स्थापना दिवस मनाया

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ)का ३४ वां स्थापना दिवस सेलम मंडल कार्यालय परिसर में समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक यू. सुब्बाराव थे। उन्होंने कहा कि यात्रियों को रेलवे सुरक्षा बल से बहुत उम्मीदें हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
आरपीएफ का स्थापना दिवस मनाया

आरपीएफ का स्थापना दिवस मनाया

सेेलम. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ)का ३४ वां स्थापना दिवस सेलम मंडल कार्यालय परिसर में समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक यू. सुब्बाराव थे। उन्होंने कहा कि यात्रियों को रेलवे सुरक्षा बल से बहुत उम्मीदें हैं। बल को भी नई चुनौतियों से लडऩे के लिए तैयार रहना होगा ।
इस मौके पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने मार्चपास्ट किया। रेल संपत्ति और यात्रियों की सुरक्षा और सुरक्षा व अन्य अपराधों पर अंकुश के लिए राज्य और केंद्रीय बलों की सहायता करती है। इससे पूर्व आरपीएफ की टुकड़ी ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। सुब्बाराव ने परेड का निरीक्षण किया।

बाइक चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार
कोयम्बत्तूर. शहर के गांधीपुरम क्रासकट रोड इलाके में बाइक चोरी के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्रासकट इलाके से रात में पांडियन की बाइक चोरी हो गई थी। उस ने काट्टूर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया। जांच में पता लगा कि सरवन्मपटी निवासी विवेकानंद व रतिनपुरी निवासी तंगराज ने बाइक चुराई थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।