
सकल जैन संघ के समाज ने सामायिक में भाग लिया
कोचीन. तेरापंथ युवक परिषद कोचीन द्वारा सकल जैन संघ के समाज ने सामायिक में भाग लिया।समाज की सभी संस्थाओ और ज्ञानशाला के बच्चों ने सहभागिता की। इस दौरान नवकार महामंत्र का जाप किया गया।
तेरापंथ सभा मंत्री दीपक कोठारी, ते.यु.प. अध्यक्ष नवीन चौपड़ा, केरल के आंचलिक प्रभारी रंजीत भंडारी, ते.म.म. अध्यक्ष अंजू दुगड़, स्थानकवासी सम्प्रदाय से वीरेंद्र जैन आदि ने सामयिक के महत्व को बताया। जैन समाज ने सामायिक की। उपासक ने सामायिक की उपोगिता के साथ जीवन में सामायिक के महत्व पर प्रकाश डाला। समाज के करीब एक सौ से अधिक साधकों ने सामायिक की।
एक साथ एक समय और एक संदेश लेकर जैन समुदाय के सकल संघ के श्रावकों ने एक सामायिक कर इस महा अनुष्ठान में अपना योगदान दिया। अंत में परिषद की ओर से प्रमाण पत्र दिया गया। नवीन चौपड़ा ने आभार जताया। कुलदीप वैद व गौतम डोसी का विशेष सहयोग रहा। यह जानकारी चंचल पारख ने दी।
Published on:
06 Jan 2020 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allकोयंबटूर
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
