14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज बहेगी श्याम बाबा के भजनों की बयार

फागण महीनों आ गयो, हो ज्याओ सब तैयार, हिल मिल सगला चालस्या, श्री श्याम के दरबार। शक्तिधाम में श्रीशक्ति ट्रस्ट के तत्वावधान में श्याम बाबा फाल्गुन उत्सव शुक्रवार को धूमधाम से मनाया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
आज बहेगी श्याम बाबा के भजनों की  बयार

आज बहेगी श्याम बाबा के भजनों की बयार

कोयम्बत्तूर. फागण महीनों आ गयो, हो ज्याओ सब तैयार, हिल मिल सगला चालस्या, श्री श्याम के दरबार। शक्तिधाम में श्रीशक्ति ट्रस्ट के तत्वावधान में श्याम बाबा फाल्गुन उत्सव शुक्रवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। भजन संध्या में मुख्य अतिथि नवीन तोदी (तिरुपुर) होंगे। दीप प्रज्वलन विनोद अग्रवाल करेंगे। कोलकाता के भजन गायक विकास कपूर, प्रतिमा सिंह और आयुष सोमानी जयपुर से अपने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे।

आज खेलेंगे श्याम संग फूलों की होली
तिरुपुर. तिरुपुर स्थित दादी मंदिर में श्याम प्रभु की ज्योत व श्याम पाठ का आयोजन ६ मार्च को किया जाएगा। सुबह आठ बजे दादी मंदिर प्रागंण में ज्योत लगाने के साथ श्याम पाठ शुरू होगा। गणेश वंदना के बाद ज्योत लेने के बाद आरती होगी। अंत में भजन संध्या होगी। जिसमें भजन गायक अरुण शर्मा ,रामू श्याम व राम एंड पार्टी भजनों की प्रस्तुति देंगी।

श्याम बाबा की निशान यात्रा आज

तिरुपुर. तिरुपुर सेवा समिति द्वारा श्याम बाबा की निशान यात्रा निकाली जाएगी।
निशान यात्रा शुक्रवार को शाम ४ बजे कॉलेज रोड शोडाम्बीका कल्याण मंडपम से रवाना होकर बाबा श्याम के धाम तक निकाली जाएगी। जहां शाम ६.३० बजे निशान चढ़ाया जाएगा। इस मौके पर मुंबई से आए भजन गायक प्रमोद शर्मा भजनों की प्रस्तुति देंगे।