
श्रमण संघ स्थापना दिवस मनाया
कोयम्बत्तूर. श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कांफे्रंस के राष्ट्रीय आव्हान पर श्रमण संघ स्थापना दिवस व अक्षय तृतीया के उपलक्ष्य में श्रावक श्राविकाओं ने घरो में ही सामायिक व प्रार्थना संगान किया। श्री वद्र्धमान स्थानकवासी जैन युवक संघ(कोयंबत्तूर) के सदस्यों ने रविवार सुबह ९ से १० बजे तक सामायिक,संवर, प्रार्थना की। युवक संघ अध्यक्ष ज्ञानचन्द खारीवाल ने देश की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सरकारी आदेशों की पालना करने के लिए आभार जताया। युवक संघ संयोजक राजेश कुमार गादिया ने कहा कि कोरोना से विश्व परेशान है, संकट में मार्ग निकालने के लिए वैज्ञानिक प्रयास कर रहे हैं। सभी को आध्यात्मिक मार्ग से भी विश्व शांति के लिए प्रयास क रने होंगे। उन्होंने कहा किज्ज् वर्षीतप तपस्यार्थीज्ज् इक्षुरस से अपना पारना करनी चाहिए लेकिन देश व दुनिया के वर्तमान हालात में संभव नहीं है। प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान से जुड़ी हुई इस प्राचीन परंपरा को अक्षुण्ण रखना है।
श्रमण संघ स्थापना दिवस
श्रमण संघीय वर्तमान आचार्य डॉ. शिवमुनि व महेंद्रऋषि ने कहा कि स्थापना दिवस पर घरों में भक्तामर स्तोत्र, जाप, शांतिनाथ भगवान का जाप व प्रार्थना करनी है। इस सामयिक,जप व स्तोत्र आराधना से देश में शांति स्थापित होगी। कार्यक्रम संचालन विक्रम छाजेड़ ने किया। सुराणा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Published on:
27 Apr 2020 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allकोयंबटूर
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
