19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो टन मिलावटी चाय,700 किलो गुटखा किया जब्त

कोयम्बत्तूर व तिरुपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई, एक शख्स हिरासत में - खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शनिवार को कोयम्बत्तूर और तिरुपुर में छापे की कार्रवाई के दौरान मिलवटी चाय व प्रतिबंधित तम्बाकू उत्पाद जब्त किए।

less than 1 minute read
Google source verification
दो टन मिलावटी चाय,700 किलो गुटखा किया जब्त

दो टन मिलावटी चाय,700 किलो गुटखा किया जब्त

कोयम्बत्तूर. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शनिवार को कोयम्बत्तूर और तिरुपुर में छापे की कार्रवाई के दौरान मिलवटी चाय व प्रतिबंधित तम्बाकू उत्पाद जब्त किए। इस सम्बन्ध में विभाग को अपने सूत्रों से जानकारी मिली थी कि कोयम्बत्तूर में चोरी छिपे मिलावटी चाय का कारोबार हो रहा है।
इस सूचना के आधार पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने इचनारी इलाके के अजघारमेडु में गोदाम पर छापा मारा।
यहां दो टन मिलावटी चाय मिली। इसकी कीमत करीब चार लाख रुपए हैं।
विभाग ने गोदाम मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पता किया जा रहा है कि इस धंधे में और कितने लोग लिप्त हैं। चाय में कहां मिलावट की जा रही है। यहां से कहां-कहां आपूर्ति की जाती है। इसी तरह शनिवार को ही तिरुपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने एक मकान पर दबिश दी। यहां से ७०० किलो प्रतिबंधित तम्बाकू उत्पाद जब्त किए।
एक शख्स को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि प्रतिबंधित तम्बाकू उत्पाद बेंगलुरु से मंगाए गए थे और इन्हें कोयम्बत्तूर भेजा जाना था। पुलिस इस मामले में लिप्त दूसरे व्यापारियों का पता लगा रही है। उल्लेखनीय है कि तिरुपुर में बड़ी संख्या में उत्तर भारतीय कारीगर कॉटन फैक्ट्रियों मेें काम करते हैं। यहां गुटखा सहित अन्य प्रतिबंधित तम्बाकू उत्पादों की बड़े पैमाने पर खपत है।
यही हालात कोयम्बत्तूर के हैं। गुटखा की बढ़ती मांग को देखते हुए कोयम्बत्तूर में तो एक प्रवासी ने फैक्ट्री ही लगा ली ,जो पिछले साल पकड़ी गई थी।