
सब्जी मंडी कॉलेज मैदान में स्थानांतरित
मदुरै.लॉकडाउन के चलते सामाजिक दूरी की पालना करने के लिए शहर की थोक सब्जी मंडी को स्थानीय फातिमा कॉलेज में स्थानांतरित करना चाहिए। मेट्टूवुनी में एकीकृत थोक सब्जी मंडी व खुदरा बाजार को कॉलेज मैदान में स्थानांतरित कर दिया। जिला कलक्टर ने फ़ातिमा कॉलेज मैदान में अस्थायी रूप से सब्जी मंडी को लगाए जाने के निर्देश दिए है। यहां निर्धारित दूरी पर दुकानों को लगाने के लिए निशान चिन्हित किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि शहरी आबादी क्षेत्र में कोई वाहन सब्जी आदि उतारेगा तो उस पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। थोक का माल भी यही कॉलेज मैदान पर लाया जाएगा ताकि अनावश्यक भीड़ एकत्र न हो। उन्होंने मंडी में माल ले जाने वाले चालकों व माल उतारने वाले श्रमिकों को भी मास्क लगाने व उचित दूरी रखने को कहा है। परवई मार्केट के प्रवेश द्वार पर मास्क लगा कर ही अंदर जाने की हिदायत दी गई है। कुछ मौजूदा स्टोरों को अस्थायी रूप से स्थानांतरित करने के लिए स्थानों की तलाश थी। इसी क्रम में कॉलेज मैदान को चयनित किया गया। इस अवसर पर चित्रावल ,राजस्व आयुक्त (राजस्व), जयरामराजा, सहायक आयुक्त प्रेम कुमार, बीएस मनीयन आदि मौजूद रहे।
Published on:
09 May 2020 02:21 pm
बड़ी खबरें
View Allकोयंबटूर
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
