
विंटेज कार रैली ने लुभाया
कोयम्बत्तूर. सैलानियों के शहर ऊटी Ooty में शनिवार को एक अनूठी रैली ने लोगों की आंखें बांध ली। वे रैली को आंखों से ओझल होने तक देखते रहे। सेल्फी लीं और लाइव किया। दरअसल यह रैली विन्टेज कारों Vintage Car Rally की थी। शहर के हिल बंक के सेंट स्टीफन चर्च के सामने से 1936 से 1970 तक की कारें जब रवाना हुई और जहां से गुजरी लोग ठहर गए। करीब अस्सी कारें रैली में शामिल थी। इनमें रूस निर्मित 1931 मॉडल की ऑस्टिन, 1936 व 1946 की वॉक्सवैगन सहित मॉरिस माइनर, जगुआर, प्लायमाउथ और कई अन्य पुरानी कारें रैली में शामिल हुए। कारें पुरानी थी पर उन्हें चमका कर सहेजे रखने से वे नई कारों को मात दे रही थी। कारों में खास दिलचस्पी रखने वाले गाडिय़ों के दशकों पुराने लुक को देख कर दंग थे।आरामदेह चौड़ी सीट,राजसी बनावट और मजबूती को देख लोग ठगे से रह गए। सभी उम्र व वर्गों के लोगों ने कारों के साथ सेल्फी ली और शेयर की।
विटेंज कारों के अलावा युवाओं के लिए आकर्षण का केन्द्रपुरानी बाइकें भी रैली में शामिल थी। इनमें द्वितीय विश्व युद्ध में बनी बाइक ले लेकर भारत निर्मित मोटरसाइकिलें थी। उनके हैंडल बार, हैड लैम्प , दमदार इंजन और हर कम्पनी की बाइक की इंजन की अलग आवाज ने युवाओं को आकर्षित किया। ऐसी विंटेज बाइक ४० से अधिक थी। कार और बाइक के अलावा विंटेंज जीप ,वैन और मिनी बसों ने भी रैली में चार चांद लगाए।वल्र्ड वार में ईजाद हुई जीपों को देखने भी कद्रदानों का हुजूम उमड़ पड़ा।वे पुरानी इंजानियरिंग को देख -समझ कर हतप्रभ थे।
ऊटी आए सैलानियों के लिए तो विंटेज कार रैली बोनस की तरह रही। शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए रैली आनंदगिरि पहुंच कर सम्पन्न हुई।
विटेंज के दीवाने यहां भी आ गए।यहां कारों, जीपों और बाइक मालिकों को गाडिय़ों की खासियत , रखरखाव ,कलपुर्जों की उपलब्धता के बारे में सवालों की बौछारों का सामना करना पड़ा। तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के विंटेज गाडिय़ों के मालिकों ने भाग लिया। जिला कलक्टर इनोसेंट दिव्या ने हरी झण्डी दिखा कर रैली को रवाना किया।रैली ने ऊटी के सर्द माहौल को गर्मजोशी से भर दिया।
Published on:
04 Aug 2019 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allकोयंबटूर
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
