20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विष्णु समाज संघ ने दी छह लाख की सहायता

कोरोना संकट से निपटने के लिए हुए प्रवासी राजस्थानी भी बढ़ चढ़ कर सहायता कर रहे हैं। श्री राजस्थान विष्णु समाज संघ तिरुचि द्वारा पर्यटन मंत्री वेल्ले मंडी नटराजन एवं पूर्व सांसद पी. कुमार की उपस्थिति में जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए छह लाख का चेक भेंट किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
विष्णु समाज संघ ने दी छह लाख की सहायता

विष्णु समाज संघ ने दी छह लाख की सहायता

तिरुचि. कोरोना संकट से निपटने के लिए हुए प्रवासी राजस्थानी भी बढ़ चढ़ कर सहायता कर रहे हैं। श्री राजस्थान विष्णु समाज संघ तिरुचि द्वारा पर्यटन मंत्री वेल्ले मंडी नटराजन एवं पूर्व सांसद पी. कुमार की उपस्थिति में जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए छह लाख का चेक भेंट किया गया। इस मौके पर राजस्थान विष्णु समाज संघ के अध्यक्ष लीलाराम राजपुरोहित सहित प्रभुचन्द सोनी,हेम सिंह दहिया, मादाराम चौधरी, जबराराम लोहार, जोगराज राजपुरोहित, विक्रम सिंह चौराऊ , जेपाराम देवासी, सरदाराराम प्रजापत, प्रवीण कुमार दर्ज़ी, लालाराम माली मौजूद थे।

तिरुपुर में भोजन वितरित

तिरुपुर.भगवान महावीर जन्मकल्याणक के अवसर पर जैन सोशियल ग्रुप द्वारा तिरुपुर में अनाथालय आश्रम वृद्ध आश्रम जरूरतमन्द लोगों को सुबह व शाम के भोजन के पैकेट वितरित किए गए। ग्रुप के ललित सालेचा ने बताया कि शहर में कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा लॉकडाउन करने पर दिहाड़ी मजदूरों जरुरतमंद लोगों को दो समय का भोजन के करीबन 500 पैकेट वितरित किए गए। इस दौरान ग्रुप के महावीर सालेचा, अशोक भंडारी, गणपत चौपड़ा आदि का सहयोग रहा।