
तेरापंथ महिला मंडल की कार्यशाला
सेलम. तेरापंथ भवन में सोमवार को तेरापंथ महिला मंडल की ओर से मासिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें मंडल सदस्यों ने सामूहिक जाप किया। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की उपाध्यक्ष नीलम सेठिया विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में मौजूद रहीं। हैप्पी मी, हैप्पी वी, हैप्पी लाईफ कार्यशाला का आयोजन किया गया इसमें प्रशिक्षक सुनीता डूंगरवाल ने टिप्स दिए। इसके बाद गिफ्ट यौर पार्टरन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमे प्रथम स्थान रंजना बैद , द्वितीय स्थान डिंपल चौरडिय़, तृतीय स्थान सरिता चोपड़ा ने प्राप्त किया। विशेष पुरस्कार मंजुला डूंगरवाल को दिया गया। रिश्तों की किताब बने आफताब विषय पर लेख प्रतियोगिता रखी गई। महाप्रज्ञ जीवन शैली पर ऑन द स्पॉट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन किया प्रिया फुलफगर ने किया। धन्यवाद सरिता चौपड़ा ने दिया। मासिक गोष्ठी में प्रशिक्षक सुनीता डूंगरवाल ने हैप्पी मी, हैप्पी वी, हैप्पी लाईफ टिप्स दिए । अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की उपाध्यक्ष नीलम सेठिया विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में मौजूद रहीं।
Published on:
10 Dec 2019 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allकोयंबटूर
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
