scriptफ्री इंटरनेट के बावजूद इस साल घटेगी कंप्यूटर और टैबलेट की बिक्री, जानिए क्यों | Computers, Tablets and smartphones sell to down in 2017 | Patrika News
कम्‍प्‍यूटर

फ्री इंटरनेट के बावजूद इस साल घटेगी कंप्यूटर और टैबलेट की बिक्री, जानिए क्यों

एक​ रिपोर्ट के मुताबिक 2017 में घटेगी कंप्यूटर, टैबलेट और फोन्स की बिक्री

Jul 06, 2017 / 03:19 pm

Anil Kumar

sell down

sell down

नई दिल्ली। भारत में फ्री इंटरनेट डेटा की क्रांति आने के बावजूद साल 2017 कंप्यूटर, टैबलेट और स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों के लिए ठीक नहीं रहने वाला है। इस बात का खुलासा हाल ही में आई एक रिपोर्ट में किया गया है। हालांकि यह रिपोर्ट कुल वैश्विक बिक्री के अनुमान पर आधारित है। इसमें कहा गया है कि पिछले साल की तुलना में साल 2017 में कंप्यूटर, टैबलेट और स्मार्टफोन की बिक्री 0.3 प्रतिशत गिरकर 2.32 अरब यूनिट्स रहने की संभावना है।



इस कंपनी ने किया शोध
यह रिपोर्ट शोध कंपनी गार्टनर द्वारा जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि हालांकि, 2018 में इनकी बिक्री में फिर से बढ़ोत्तरी होगी और यह 1.6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2.36 अरब इकाई रह सकती है। लेकिन 2017 में कंप्यूटर की बिक्री घटकर 26.2 करोड़ रहने की संभावना है। जबकि यह बिक्री 2016 में 27 करोड़ थी। इसके बाद साल 2018 में इसके बढ़कर 26.7 करोड़ होने का अनुमान है।


यह भी पढ़ें
बिना पासवर्ड जाने खोल सकते हैं किसी भी मोबाइल फोन का लॉक, जानिए आसान ट्रिक




मोबाइल फोन की बिक्री भी घटेगी
कंप्यूटर और टैबलेट की तरह ही मोबाइल फोन बाजार में भी बिक्री की कमी रहेगी। साल 2016 में मोबाइल फोन्स की बिक्री 1.89 अरब इकाई थी जो 2017 में 1.9 अरब रह सकती है। हालांकि 2018 में यह 1.93 अरब इकाई होने का अनुमान है।

Home / Gadgets / Computer / फ्री इंटरनेट के बावजूद इस साल घटेगी कंप्यूटर और टैबलेट की बिक्री, जानिए क्यों

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो