26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2024: प्लेऑफ से पहले जीत की पटरी से उतरी राजस्थान, हार गई लगातार तीसरा मुकाबला, चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की ओर

Indian Premier League 2024 के 61वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने हराकर अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया।

2 min read
Google source verification
IPL 2024 CSK vs RR Highlights

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 61वां मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया, जहां चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर अंक तालिका में अपनी प्लेऑफ की स्थिति मजबूत की। इस जीत के सीएसके को तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया। राजस्थान हार के बावजूद दूसरे स्थान पर बनी हुई है और एक जीत का इंतजार कर रही है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 141 रन बनाए। 142 रन के लक्ष्य को 10 गेंद पहले 5 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया।

इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान को यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर मिलकर सधी हुई शुरुआत देने में कामयाब रहे और पहले 6 ओवर तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया, हालांकि सिर्फ 42 रन ही बना पाए। 43 पर टीम को पहला झटका लगा उसके बाद 49 पर एक और विकेट गिर गया। स्लो विकेट पर रन बनाना मुश्किल हो रहा था लेकिन रियान पराग ने 47 रन बनाकर टीम को 141 तक पहुंचा दिया।

अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंची CSK

142 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और रचिन रविंद्र 27 रन बनाकर अश्विन का शिकार हो गए। इसके बाद चेन्नई के लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे लेकिन कप्तान ऋतुराज ने मोर्चा संभाले रखा और टीम को 10 गेंद पहली ही जीत दिला दी। वह 41 गेंदों में 42 रन बनाकर नाबाद रहे तो समीर रिजवी ने 8 गेंदों में 15 रन की पारी खेली। इस जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स 13 मैचों में 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें: सैमसन के थ्रो के बीच में आए जडे़जा तो अंपायर ने दे दिया आउट, आसान भाषा में जानें क्या है पूरा नियम