
Abrar Ahmed record Pakistan vs England 2nd Test: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुक़ाबला मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान के लिए डेब्यू करने वाले फिरकी गेंदबाज अबरार अहमद ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अबरार ने इस मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट झटके हैं। इसी के साथ वे डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के मोहम्मद नासिर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
अबरार ने इस मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए इंग्लिश बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में जमकर नचाया। उन्होंने मात्र 38 के स्कोर पर पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई थी। इसके बाद वे नहीं रुके और एक के बाद एक बल्लेबाजों को आउट करते चले गए। अबरार ने जैक क्रॉले (19), बेन डकेट (63) और जो रूट (8) को चलता किया। अबरार यहीं नहीं थमे उन्होंने ओली पोप (60), हैरी ब्रुक (9), बेन स्टोक्स (30) और विल जैक (31) को भी आउट कर पवेलियन भेजा।
अबरार ने 22 ओवर में 114 रन देते हुए 7 विकेट झटके हैं। एक समय ऐसा लग रहा था कि वे 10 विकेट लेकर भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले के रिकॉर्ड कि बराबरी कर लेंगे। लेकिन जाहिद महमूद ने 48वें ओवर में लगातार गेंदों पर दो विकेट लेकर अबरार अहमद के एक पारी में 10 विकेट लेने के सपने को तोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने 52वें ओवर में एंडरसन को क्लीन बोल्ड करके इंग्लैंड की पारी का अंत किया।
इसी के साथ अबरार पाकिस्तान के लिए अपने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में 7 विकेट लेने वाले तीसरे पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए। उनसे पहले पाकिस्तान के मोहम्मद नासिर ने 24 अक्टूबर 1969 को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था। वहीं मोहम्मद ज़ाहिद ने 18 नवंबर 1996 को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 7 विकेट झटके थे। अबरार ने 14 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। इसमें 26 की औसत से 76 विकेट ले चुके हैं। 40 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है। इस दौरान उन्होंने 7 बार 5 और 2 बार 10 विकेट लिए हैं।
इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 51.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 281 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के लिए बेन डकेट और ओली पोप ने अर्धशतक लगाया। डकेट ने 49 गेंद पर 63 रन बनाए। वहीं पोप ने 61 गेंद पर 60 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान के लिए जाहिद महमूद ने तीन विकेट झटके।
Published on:
09 Dec 2022 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
