scriptAUS vs IND: नागपुर वनडे में भारत ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक दिवसीय मैचों में दर्ज की 500 वीं जीत | AUS vs IND: India made new record in Nagpur ODI, 500th win in one-day matches | Patrika News
क्रिकेट

AUS vs IND: नागपुर वनडे में भारत ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक दिवसीय मैचों में दर्ज की 500 वीं जीत

भारत ने नागपुर वनडे में ऑस्ट्रेलिया को आठ रन से हराया।
भारत ने इस जीत के साथ एक दिवसीय मैचों में 500 मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया।
अबतक केवल ऑस्ट्रेलिया ही 500 से अधिक मैच जीतने में पाई है सफलता।
दूसरा वनडे जीतने के साथ पांच मैचों की इस सीरीज में भारत 2-0 से आगे।

Mar 06, 2019 / 07:04 am

Anil Kumar

AUS vs IND: नागपुर वनडे में भारत ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक दिवसीय मैचों में दर्ज की 500 वीं जीत

AUS vs IND: नागपुर वनडे में भारत ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक दिवसीय मैचों में दर्ज की 500 वीं जीत

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के दूसरे मुकाबले में मंगलवार को मेजबान भारत ने मेहमान ऑस्ट्रेलिया को बेहद रोमांचक मुकाबले में आठ रनों से हरा दिया। यह जीत भारत के लिए बहुत ही खास रहा। जहां एक ओर भारत ने इस जीत के साथ सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली वहीं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 500 जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड भी बनाया। भारत ने विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को आठ रनों से हराने के साथ ही वनडे क्रिकेट में अपनी 500 वीं जीत दर्ज कर ली है। भारत ने वनडे क्रिकेट में अब तक कुल 963 मैच खेले हैं जिसमें से उसने 500 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि 414 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

आइसीसी की भ्रष्‍टाचार निरोधक ईकाई ने जयसूर्या पर लगाया 2 साल का प्रतिबंध

श्रीलंका के खिलाफ सबसे अधिक जीत

बता दें कि दो बार के विश्व विजेता रहे भारत ने एकदिवसीय मैचों में सबसे अधिक जीत श्रीलंका के खिलाफ दर्ज की है। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ अब तक 158 मैच खेले हैं, जिसमें 90 जीते हैं और 56 हारे हैं। भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 133 मैचों में 49 जीते हैं और 74 हारे हैं, जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ उसने 126 मैचों में 59 जीते हैं और 62 हारे हैं। टीम ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 131 मैचों में 54 जीते हैं और 73 हारे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उसने 99 मैचों में 53 जीते हैं और 41 हारे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने 35 मैचों में 29 जीते हैं और पांच हारे हैं। इसके अलावे भारत ने आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों में से सभी जीते हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ भारत दो में से एक मैच जीता है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम ने 83 मैचों में से 34 में जीत दर्ज की है जबकि 46 में उसे शिकस्त मिली है। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ106 मैचों में 55 जीते हैं और 45 हारे हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत ने अबतक 63 मैचों में 51 में जीत दर्ज की है और 10 हारे हैं। संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ तीनों मैच में भारत को जीत मिली है। भारत ने नीदरलैंड्स के खिलाफ दो में से दो, हांगकांग के खिलाफ दो में से दो, केन्या के खिलाफ 13 में से 11 और स्कॉटलैंड के खिलाफ एक में एक जीता है।

India vs Australia: पहला टी-20 मैच आज, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच कांटे का मुकाबला

भारत से पहले ऑस्ट्रेलिया ने किया है यह कारनामा

आपको बता दें कि भारत से पहले 500 मैच जीतने का कारनामा केवल ऑस्ट्रेलिया ही कर पाई है। अब भारत के नाम भी यह रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। तीसरे पायदान पर पाकिस्तान काबिज है। बता दें कि भारत ने 13 जुलाई 1974 को पहला वनडे मैच खेला था। भारत ने तब से लेकर अब तक कुल 962 वनडे मैच खेले हैं। इसमें से भारत को 499 में जीत मिली थी जबकि 414 मे हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावे 9 मैच टाई रही, जबकि 40 का कोई परिणाम नहीं निकला था। एक दिवसीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ही अब तक 500 या उससे ज्यादा मैच जीतने का कारनामा कर पाई है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक खेले 923 वनडे में से 558 में जीत दर्ज की है। तो वहीं पाकिस्तान 907 वनडे में से 479 मैच जीतकर तीसरे नंबर पर काबिज है।

 

Read the Latest India news hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले India news पत्रिका डॉट कॉम पर.

Home / Sports / Cricket News / AUS vs IND: नागपुर वनडे में भारत ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक दिवसीय मैचों में दर्ज की 500 वीं जीत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो