
India vs Australia Indore test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बार्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुक़ाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को बैकफुट पर धकेल दिया है। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया से 88 रन से पिछड़ने के बाद भारत दूसरी पारी में मात्र 163 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए अब मात्र 76 रनों की जरूरत है।
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 197 रन पर समेटने के बाद भारत बड़ा टार्गेट देने के इरादे से मैदान में उतरा। लेकिन टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मात्र 15 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। लंच के बाद पहले ही ओवर में नाथन लियोन ने शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड किया। वह 15 गेंदों में पांच रन बना सके। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा भी आउट होकर पवेलियन लौट गए। नाथन लियोन ने रोहित को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। रोहित 33 गेंदों में 12 रन बनाए।
विराट कोहली के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा। वह 13 रन बनाकर मैथ्यू कुह्नेमैन की गेंद पर एल्बीडब्ल्यू आउट हुए। इसके तुरंत बाद नाथन लियोन ने रवींद्र जडेजा को एल्बीडबल्यू आउट किया। जडेजा सात रन बना सके। यहां से भारत दवाब में आ गया। लेकिन एक ओर से चेतेश्वर पुजारा लगातार डेट हुए थे। चायकाल तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में चार विकेट गंवाकर 79 रन बना लिए।
लेकिन चाय के बाद भारत को 5वां झटका लगा। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे श्रेयस अय्यर स्टार्क की गेंद पर खावजा को कैच दे बैठे। अय्यर 27 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और दो सिक्स लगाए। श्रेयस ने चेतेश्वर पुजारा के साथ पांचवें विकेट के लिए 35 रन की साझेदारी निभाई।
भारत को 118 के स्कोर पर छठा झटका लगा। नाथन लियोन ने श्रीकर भरत को क्लीन बोल्ड किया। वह तीन रन बना सके। इस दौरान चेतेश्वर पुजारा ने 46वें ओवर की पहली गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनके टेस्ट करियर का 35वां अर्धशतक है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका 16वां अर्धशतक है।
भारत को 140 के स्कोर पर छठा झटका लगा। नाथन लियोन ने रविचंद्रन अश्विन को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह 16 रन बना सके। इसके कुछ देर बाद भारत को बड़ा झटका लगा। लियोन ने पहले चेतेश्वर पुजारा को स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया। इसके बाद पुजारा ने 142 गेंदों में 59 रन की पारी खेली। अकेले पुजारा ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने जूझते दिखे। इसके बाद लियोन ने उमेश को कैमरन ग्रीन के हाथों कैच कराया। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन ने 8, स्टार्क और मैथ्यू कुह्नेमैन ने एक-एक विकेट चटकाए।
Published on:
02 Mar 2023 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allखेल
ट्रेंडिंग
