scriptबॉल पड़कते वक्त विकेटकीपर का फिसला पैर, मुंह के बल गिरने पर खिलाड़ियों का हुआ ऐसा हाल | Chris Cooke hilariously trips on stumps against Kent | Patrika News
क्रिकेट

बॉल पड़कते वक्त विकेटकीपर का फिसला पैर, मुंह के बल गिरने पर खिलाड़ियों का हुआ ऐसा हाल

क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है। हाल ही काउंटी चैंपियनशिप में एक ऐसा वाकया हुआ कि मैदान में खड़े सभी खिलाड़ी देखकर खिल खिलाकर हंसने लगे।

नई दिल्लीMay 22, 2021 / 04:09 pm

भूप सिंह

chris_cooke.jpg

नई दिल्ली। क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है। इस खेल में कब क्या हो जाए कोई नहीं जानता। क्रिकेट ग्राउंड पर अक्सर अजीबोगरीब घटनाए होती ही रहती हैं। ऐसी ही एक अनोखी घटना हाल ही काउंटी चैंपियनशिप (County Championship) के दौरान कैमरे में कैद हुई। दरअसल, ग्लेमोर्गन (Glamorgan) टीम के विकेटकीपर—बल्लेबाज क्रिस कुक (Chris Cooke) के साथ ऐसा वाकया हुआ कि सभी खिलाड़ी हंसने पर मजबूर हो गए।

यह भी पढ़ें— विकेट के पीछे महेन्द्र सिंह धोनी की गाइडेंस को मिस करते हैं कुलदीप यादव

कैंटरबरी मैदान में घटा यह वाकया
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैंटरबरी (Canterbury) में केंट और ग्लेमोर्गन (Kent vs Glamorgan) के बीच जब मुकाबला खेला जा रहा था। इस दौरान पारी का 28वां ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज माइकल नेसर (Michael Neser) करा रहे थे और इंग्लिश बल्लेबाज सैम बिलिंग्स (Sam Billings) बल्लेबाजी कर रहे थे। सैम ने बॉल को फाइन लेग की तरफ फ्लिक किया और गेंद पर दौड़कर सिंगल लिया। फील्डर ने गेंद माइकल नेसर की तरफ फेंकी पर उन्हें पता नहीं था पीछे स्टंप हैं और लड़खड़ाकर गिर पड़े।

यह भी पढ़ें— पुराने विवाद पर बोले ग्रेग चैपल- सौरव गांगुली क्रिकेट में सुधार नहीं चाहते थे…

https://twitter.com/Cooky_24?ref_src=twsrc%5Etfw

स्टंप से टकराए विकेटकीपर क्रिस कुक
दरअसल, हुआ यूं कि डीप में मौजूद फील्डर ने गेंद को लापरवाही के साथ वापस क्रीज की तरफ फेंका। वहां मौजूद विकेट विकेटकीपर क्रिस कुक ने फुर्ती दिखाते हुए गेंद को पकड़ लिया, लेकिन इस दौरान वो स्टंप्स से टकरा गए और फिसलकर मैदान पर गिर पड़े। उनके गिरने से दो स्टंप भी उखड़ गए। इस फनी मोमेंट देखकर मैदान में मौजूद सभी खिलाड़ी खिल खिलाकर हंसने लगे।

Home / Sports / Cricket News / बॉल पड़कते वक्त विकेटकीपर का फिसला पैर, मुंह के बल गिरने पर खिलाड़ियों का हुआ ऐसा हाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो