scriptराहुल और हार्दिक को लेकर बोले द्रविड़, कहा ओवररियेक्ट न करें | Dravid opens up on Pandya, Rahul criticism urges not to 'overreact' | Patrika News
क्रिकेट

राहुल और हार्दिक को लेकर बोले द्रविड़, कहा ओवररियेक्ट न करें

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और लोकेश राहुल ‘कॉफी विथ करण’ नामक एक टीवी शो के दौरान दिए गए विवादित बयान के कारण विवादों में घिरे हुए हैं। इसके कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दोनों खिलाड़ियों को निलंबित भी किया और उन्हें न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने का मौका भी नहीं मिला।

Jan 22, 2019 / 11:23 am

Siddharth Rai

rahul dravid

राहुल और हार्दिक को लेकर बोले द्रविड़, कहा ओवररियेक्ट न करें

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने विवादों में फंसे हार्दिक पांड्या और लोकेश राहुल को नसीहत देते हुए समझाया कि आनंद और जिम्मेदारी दोनों एक साथ आती हैं। भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और लोकेश राहुल ‘कॉफी विथ करण’ नामक एक टीवी शो के दौरान दिए गए विवादित बयान के कारण विवादों में घिरे हुए हैं। इसके कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दोनों खिलाड़ियों को निलंबित भी किया और उन्हें न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने का मौका भी नहीं मिला।
खिलाड़ियों के व्यवहार को बेहतर बनाने के लिए काउंसलिंग प्रोग्राम –
दरअसल सुप्रीम कोर्ट द्वारा बीसीसीआई में गठित प्रशासकों की समिति (सीओए) खिलाड़ियों के व्यवहार को बेहतर बनाने के लिए काउंसलिंग प्रोग्राम लागू करने जा रहा है। यह योजना राष्ट्रिय क्रिकेट अकैडमी बेंगलुरु में भारतीय जूनियर टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की देखरेख में तैयार कि जाएगी। इस कार्यक्रम के तहत भारतीय सीनियर टीम के साथ इंडिया- ए, और अंडर-19 के खिलाड़ियों के बिहेवियर को लेकर काउंसलिंग की जायेगी। इस काउंसलिंग में पेशेवर खिलाड़ियों से जुड़े हर पहलू को शामिल किया जाएगा। इसमें लैंगिक संवेदनशीलता पर भी सत्र शामिल होगा।
मैंने भी एन्जॉय किया है –
इस बारे में जब द्रविड़ से पूछा गया तो उन्होंने कहा ” यह बहुत जरूरी है कि आप खेल के मैदान से दूर रहकर आराम करें और हस्ते हुए कहा यह सोचना बिल्कुल गलत हैं कि मैंने अपनी लाइफ में आनंद नहीं लिया।” द्रविड़ ने आगे कहा “ऐसा नहीं है कि मैंने एन्जॉय नहीं किया या मैं टूर के दौरान बाहर नहीं गया। लेकिन जब आप अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं और लोग आपको पहचानने लगते हैं, तो इस पहचान के साथ एक जिम्मेदारी भी आती है। इसलिए आपको अपने लिए इन नियमों का पालन करना चाहिए।
द्रविड़ ने कहा ओवर रियेक्ट न करें –
इतना ही नहीं द्रविड़ ने कहा ‘इस मामले को लेकर हमें ओवर रियेक्ट नहीं करना चाहिए। ये पहली बार नहीं है जब किसी खिलाड़ी से कोई गलती हुई हो और ये आखिरी बार भी नहीं है। खिलाड़ियों ने पहले भी गलतियां की हैं। ऐसे नहीं है कि इस मामले में उन्हें शिक्षा देने के बाद आने वाले समय में युवा खिलाड़ी गलती नहीं करेंगे। बस हम लोगों को अभी इस मामले में ओवर रियेक्ट नहीं करना चाहिए।

Home / Sports / Cricket News / राहुल और हार्दिक को लेकर बोले द्रविड़, कहा ओवररियेक्ट न करें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो