2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1983 विश्वकप क्रिकेट पर कबीर की फिल्म में कपिल देव के रोल में होंगे रणवीर

जाने-माने फिल्म निर्देशक कबीर खान 1983 में पहली बार क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम पर फिल्म बनाने जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification
kapil dev

मुंबई. जाने-माने फिल्म निर्देशक कबीर खान अब अपनी आगामी फिल्म की तैयारियों में जुट गए हैं, जिसके बारे में उनका कहना है कि यह उनके करियर की बेहतरीन कहानियों में से एक है। कबीर 1983 में पहली बार क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम पर फिल्म बनाने जा रहे हैं और उन्होंने इसकी पटकथा का काम पूरा कर लिया है।
बालक के रूप में देखा भारत को जीतते
कबीर खान ने बताया कि 1983 में एक बालक के रूप में जब मैंने भारत को यह विश्व कप जीतते हुए देखा, तब मुझे इसका अहसास नहीं था कि यह जीत भारतीय क्रिकेट की तस्वीर बदल देगी। एक निर्देशक के रूप में मैंने अब तक जितनी भी बेहतरीन कहानियों पर काम किया है, यह उनमें से एक है। दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव की कप्तानी में भारत ने 1983 में विश्व कप के फाइनल में वेस्टइंडीज को मात देकर ऐतिहासिक जीत हासिल की थी।
रणवीर सिंह निभाएंगे कपिल की भूमिका
खान ने कहा कि इस फिल्म में कपिल देव की भूमिका के लिए रणवीर सिंह का चयन किया है। इस बारे में बताते हुए कबीर ने कहा कि यह खुशी की बात है कि रणवीर इस फिल्म में कपिल देव की भूमिका निभाएंगे। जब मैंन इस फिल्म की पटकथा को अंतिम रूप देना शुरू किया था, तब से ही मेरे मन में इस किरदार के लिए रणवीर का ही नाम था।
फिल्म की शुरुआत में होगा बड़ा समारोह
कबीर खान द्वारा निर्देशित यह फिल्म भारतीय क्रिकेट के इतिहास में हुए सबसे महत्वपूर्ण घटना पर रोशनी डालेगी। इस फिल्म के बाकी किरदारों को निभाने के लिए कलाकारों की खोज जारी है। फिल्म की शुरुआत से पहले एक बड़ा समारोह भी होगा जिसमें 1983 विश्व कप की टीम के खिलाड़ी मौजूद होंगे। इस समारोह में रणवीर सिंह सभी खिलाडिय़ों से मुलाकात करेंगे। एक निर्देशक के रूप में मैंने अब तक जितनी भी बेहतरीन कहानियों पर काम किया है, यह उनमें से एक है।