29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘कप्तान बनते ही धोनी ने टीम के लिए दी कुर्बानी’, माही की तारीफ में ये क्या बोल गए गौतम गंभीर, फ़ैन्स विश्वास नहीं कर पाएंगे!

गंभीर के मुताबिक धोनी ने कप्तान बनाने के बाद टीम के लिए त्याग किया। वे कप्तान बनाने से पहले नंबर-3 पर खेलते थे। अगर वे वहीं खेलते रहते तो अपने करियर में कई रिकॉर्ड्स को तोड़ चुके होते।

2 min read
Google source verification
gambhir_dhoni.png

Gautam Gambhir praises Mahendra singh Dhoni: पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हो या विराट कोहली, गंभीर आलोचनाना करने वक़्त किसी को नहीं बख्शते। लेकिन भारत और श्रीलंक के बीच खेले गए एशिया कप 2023 के फाइनल मैच के बाद गंभीर ने धोनी को लेकर जो कहा है, वो सुन थाला का हर फैन चौंक जाएगा।

गंभीर के मुताबिक धोनी ने कप्तान बनाने के बाद टीम के लिए त्याग किया। वे कप्तान बनाने से पहले नंबर-3 पर खेलते थे। अगर वे वहीं खेलते रहते तो अपने करियर में कई रिकॉर्ड्स को तोड़ चुके होते। गंभीर ने कहा, 'अगर धोनी ने अपने करियर में नंबर 3 पर बल्लेबाजी की होती, तो मुझे यकीन है कि वो कई वनडे रिकॉर्ड्स तोड़ सकते थे। लोग हमेशा एक कप्तान के तौर पर उनकी उपलब्धियों के बारे में बात करते हैं, जो बिल्कुल सच है। लेकिन मुझे लगता है कि कप्तानी के कारण उन्होंने बल्लेबाज़ी में काफी कुर्बानी दी। वो अपने बल्ले से और भी बहुत कुछ हासिल कर सकते थे, जो उन्होंने नहीं किया और ऐसा तब होता है जब आप कप्तान होते हैं। क्योंकि तब आप टीम को आगे रखते हैं और अपने बारे में भूल जाते हैं।'

गंभीर ने आगे कहा, 'उन्होंने नंबर 6 या 7 पर बल्लेबाज़ी करना शुरू किया। अगर वो कप्तान नहीं होते, तो वो भारत के लिए नंबर 3 पर खेल रहे होते और मुझे लगता है कि उन्होंने जितने रन बनाए हैं, उससे कहीं ज्यादा रन बना सकते थे और अधिक शतक भी लगा सकते थे।' इंटरनेशनल क्रिकेट में महज 15 ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल में 10,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। इनमें से ज्यादाकर खिलाड़ियों ने टॉप ऑर्डर में ही बैटिंग की है।

मिडिल ऑर्डर और लोअर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के बाद सबसे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल रन एमएस धोनी के नाम ही दर्ज हैं। धोनी ने भले ही करियर की शुरुआत में तीसरे नंबर पर बैटिंग की हो, लेकिन इसके बाद वह पांचवें, छठे या सातवें नंबर पर बैटिंग करते रहे हैं। धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वर्ल्ड कप और 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब जीता है।

धोनी के करियर की करें तो उन्होंने 350 वनडे मैचों 297 पारियों में 50.57 की औसत से 10773 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 10 शतक और 73 अर्धशतक जड़े हैं। नंबर तीन पर बल्लेबाजी की बात करें तो धोनी ने भारत के लिए 16 वनडे मैचों में 82.75 की औसत और 99.69 की स्ट्राइक रेट से 993 रन बनाए हैं। इस दौरान माही ने 6 अर्धशतक और 2 शतक लगाए हैं। ये दोनों शतक एकदम ऐतिहासिक हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 148 रन और श्रीलंका के खिलाफ 183 रन की पारी खेली थी।

Story Loader