29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवीन-उल-हक के जन्मदिन पर गौतम गंभीर ने किया स्पेशल पोस्ट, कहा – कभी बदलना नहीं

नवीन को विश करते हुए गौतम गंभीर ने उनके साथ एक तस्वीर पोस्ट हुए लिखा, 'तुम्हारे जैसे काफी कम लोग हैं, कभी मत बदलना।' गंभीर के इस पोस्ट को लोग आईपीएल एक दौरान पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली से हुए विवाद से जोड़कर देख रहे हैं।

2 min read
Google source verification
naveen.png

Gautam Gambhir share post on Naveen ul Haq Birthday: अफगानिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नवीन उल हक का आज 24वां जन्मदिन है। इस मौके पर उन्हें ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं। उनके जन्मदिन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज और आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मैंटर गौतम गंभीर ने एक खास पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी है।

नवीन को विश करते हुए गौतम गंभीर ने उनके साथ एक तस्वीर पोस्ट हुए लिखा, 'तुम्हारे जैसे काफी कम लोग हैं, कभी मत बदलना।' गंभीर के इस पोस्ट को लोग आईपीएल एक दौरान पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली से हुए विवाद से जोड़कर देख रहे हैं।

गौरतलब है कि आईपीएल के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के एक मैच के बाद नवीन और कोहली आपस में भीड़ गए थे। नवीन और कोहली की लड़ाई मैच में शुरू हुई थी और मैच के बाद तक चली। जिसके बाद गंभीर ने नवीन का साथ दिया था और वे भी विराट से भीड़ गए थे। तब दोनों दिग्गजों को लखनऊ के कप्तान केएल राहुल और अन्य खिलाड़ियों को हस्तक्षेप कर अलग किया था।

इसके बाद गौतम गंभीर और विराट कोहली ने आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.21 के लेवल 2 के अपराध का दोषी पाया गया था। जबकि नवीन उल हक को आईपीएल की आचार संहिता के आर्टिकल 2.21 के लेवल 1 के अपराध का दोषी पाया गया था।

बता दें नवीन-उल-हक को अफगानिस्तान की 15 सदस्यीय वर्ल्ड कप टीम में भी चुना गया हैं। नवीन उल हक भारतीय पिचों पर कारगार साबित हो सकते हैं। उनकी स्लोवर और कटव बॉल भारतीय पिचों पर बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बन सकती है। नवीन ने आखिरी बार 2021 में लिस्ट ए मैच खेला था। उनकी दो साल के बाद टीम में वापसी हुए हैं।

Story Loader