अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मैच से पहले हल्की बारिश हो रही है। इसके चलते मैदान गीला हो गया है और टॉस में देरी हो रही है।
Gujarat Titans vs Mumbai Indians, Qualifier 2 IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का दूसरा क्वालिफायर मुक़ाबला पांच बार का विजेता मुंबई इंडियंस (MI) और चैम्पियन विजेता गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच का टॉस बारिश के चलते देरी से होगा। यहां हल्की बारिश हो रही है। जिसके चलते मैदान गीला हो गया है।
गुजरात को पहले क्वालिफायर में चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 रन से हराया था। इस जीत के साथ चेन्नई फ़ाइनल में पहुंच गई है। वहीं मुंबई ने एलिमिनेटर मुक़ाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स को 81 रन के बड़े अंतर से शिकस्त दी थी। ऐसे में इस मैच का विजेता 18 मई को चेन्नई से फ़ाइनल खेलेगा।
हेड-टू-हेड आंकड़ों की बात हो तो मुंबई की टीम गुजरात से आगे है। आईपीएल में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक 3 मैच खेले गए हैं। इस दौरान मुंबई ने 2 और गुजरात ने एक मुकाबला जीता है। आईपीएल 2023 में दोनों टीमों के बीच 2 मैच हुए जिनमें प्रत्येक टीम ने 1-1 मुकाबला जीता है। जबकि आईपीएल 2022 में मुंबई ने गुजरात को हराया था।