
IND vs PAK, Hong Kong Sixes Full Schedule: हांग कांग सिक्सेस के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। 2007 टी20 वर्ल्डकप के चैंपियन खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा को कमान सौंपी गई है तो केदार जाधव, स्टुअर्ट बिन्नी, मनोज तिवारी, शाहबाज नदीम, भरत चिपली और श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर) को भी टीम में जगह मिली है। यह सभी खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। उथप्पा की अगुआई वाली भारतीय टीम 1 नवंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। अगले दिन वे यूएई से भिड़ेंगे। क्वार्टर फाइनल मुकाबले भी उसी दिन होंगे। टूर्नामेंट का सेमीफाइनल और फाइनल 3 नवंबर को खेला जाएगा। 3 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के लिए क्रिकेट फैंस लंबे असरे से इंतजार कर रहे हैं।
Hong Kong Sixes 2024 का पूरा कार्यक्रम
3 नवंबर को इस टूर्नामेंट के सेमीफाइवल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। आखिरी बार यह टूर्नामेंट 2017 में खेला गया था, जिसे साउथ अफ्रीका ने जीता था। अब तक प्रोटियाज टीम इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम भी रही है।
Updated on:
12 Oct 2024 04:55 pm
Published on:
12 Oct 2024 01:42 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
