WTC के फाइनल में ट्रेविस हेड ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, ऋषभ पंत को पछाड़कर रचा इतिहास
नई दिल्लीPublished: Jun 08, 2023 11:05:07 am
India vs Australia WTC final 2023 : ट्रेविस हेड की शतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही दिन भारत के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में 327 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है। शतकीय पारी खेलने वाले ट्रेविस हेड ने अकेले कई कीर्तिमान ध्वस्त करते हुए इतिहास रच दिया है।


WTC के फाइनल में ट्रेविस हेड ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, ऋषभ पंत को पछाड़कर रचा इतिहास।
India vs Australia WTC final 2023 : ट्रेविस हेड की तूफानी शतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही दिन भारत के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में 327 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है। ट्रेविस हेड आते ही गेंदबाजों की धुनाई की और दिन का खेल खत्म होने तक 156 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 146 रन की पारी खेली। इस खिताबी मुकाबले के पहले दिन ही रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई। इस दौरान जबरदस्त शतकीय पारी खेलने वाले ट्रेविस हेड ने अकेले कई कीर्तिमान ध्वस्त करते हुए इतिहास रच दिया है।