पाकिस्तान ने भारत के इस राज्य में वर्ल्ड कप के मैच खेलने से किया इनकार, जानें क्या है ये नया विवाद
नई दिल्लीPublished: Jun 08, 2023 10:12:50 am
PCB on World Cup 2023 : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अब नया विवाद खड़ा कर दिया है। पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने आईसीसी से कहा है कि पाकिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अपने मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नहीं खेलेगी। हालांकि वह यहां फाइनल खेलने को तैयार हैं।


पाकिस्तान ने भारत के इस राज्य में वर्ल्ड कप के मैच खेलने से किया इनकार, जानें क्या है ये नया विवाद।
PCB on World Cup 2023 : एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर पीसीबी और बीसीसीआई को लेकर चल रहा विवाद अभी खत्म भी नहीं हुआ हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अब नया विवाद खड़ा कर दिया है। पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से साफ कहा है कि पाकिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अपने मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नहीं खेलेगी। हालांकि अगर वह फाइनल में पहुंचे तो अहमदाबाद के इस स्टेडियम में खेलेंगे। पीसीब की ओर से कहा गया है कि पाकिस्तान टीम के मैच अहमदाबाद की जगह बेंगलुरु, कोलकाता और चेन्नई आयोजित किए जाएं।