scriptIND vs SL : श्रीलंका के खिलाफ आज सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी टीम इंडिया, प्लेइंग 11 में होंगे बड़े बदलाव | ind vs sl 2nd t20 match preview predicted playing 11 shubman gill rahul tripathi arshdeep singh hardik pandya | Patrika News
क्रिकेट

IND vs SL : श्रीलंका के खिलाफ आज सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी टीम इंडिया, प्लेइंग 11 में होंगे बड़े बदलाव

IND vs SL 2nd T20 : भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज गुरुवार को पुणे में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। कप्तान हार्दिक पांड्या की नजर आज का मुकाबला जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने पर होगी। ऐसे में कप्तान हार्दिक पांड्या प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव कर सकते हैं।

नई दिल्लीJan 05, 2023 / 11:52 am

lokesh verma

ind-vs-sl-2nd-t20-match-preview-predicted-playing-11-shubman-gill-rahul-tripathi-arshdeep-singh-hardik-pandya.jpg

श्रीलंका के खिलाफ आज सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी टीम इंडिया।

IND vs SL 2nd T20 : भारत-श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना रखी है। सीरीज का दूसरा मुकाबला आज गुरुवार को पुणे में खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले टीम इंडिया को संजू सैमसन के रूप में बड़ा झटका लगा है। वह पहले मैच में फिल्डिंग के दौरान चोट लगने के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। भारतीय टीम की नजर आज होने वाला मुकाबला जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने पर होगी। ऐसे में कप्तान हार्दिक पांड्या प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव कर सकते हैं। देखने वाली बात ये होगी कि सैमसन के स्थान पर किसको खिलाया जाएगा। इसके साथ ही शुभमन गिल फिर से प्लेइंग इलेवन में फिर से शामिल होंगे या फिर ऋतुरात गायकवाड़ को मौका दिया जाएगा।
बता दें कि हाल ही में भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने शीर्ष क्रम पर निडर रुख अपनाने का वादा किया था। इसके लिए प्रत्येक खिलाड़ी को खुद को साबित करना होगा। टीम इंडिया के पास टी20 फॉर्मेट में काफी प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। ऋतुराज गायकवाड़ और राहुल त्रिपाठी जैसे खिलाड़ियों को मौके का इंतजार है। उम्मीद है कि शुभमन गिल और ईशान किशन फिर से पारी का आगाज करने उतर सकते हैं।

भारतीय गेंदबाजी क्रम की बात करें तो तेज गेंदबाज शिवम मावी और उमरान मलिक ने पहले मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, हर्षल पटेल ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया था। ऐसे में उनके स्थान पर अगर अर्शदीप सिंह फिट हुए तो उन्हें मौका दिया जा सकता है। भारत के स्पिन आक्रमण की बात करें तो युजवेंद्र चहल पहले मैच में फ्लॉप साबित हुए थे। ऐसे में उनके विकल्प के रूप में वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया जा सकता है।

यह भी पढ़े – भारत को बड़ा झटका, संजू सैमसन पूरी सीरीज से बाहर

भारत की संभावित प्लेइंग-11

हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल/अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी और युजवेंद्र चहल।

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-11

दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चामिका करुणारत्ने, भानुका राजपक्षे, वानिन्दु हसरंगा, दिलशान मदुशंका, धनंजया डीसिल्वा, चरित असलंका, कसुन रजिता और महीष थीक्षणा।

यह भी पढ़े – भारतीय तेज गेंदबाज से बोले शोएब अख्तर, मेरा रिकॉर्ड तोड़ते-ताेड़ते हड्डियां न तुड़वा लेना

Home / Sports / Cricket News / IND vs SL : श्रीलंका के खिलाफ आज सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी टीम इंडिया, प्लेइंग 11 में होंगे बड़े बदलाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो