
नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और इस सीरीज का आखिरी मुकाबला शुक्रवार को खेला जाना है। टीम इंडिया पहले दो मैच जीकर सीरीज पर कब्जा जमा चुकी हैं, लेकिन आखिरी मैच में जीत दर्ज कर क्वीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वैसे तीसरे वनडे मैच से पहले टीम इंडिया कि प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव होने की खबरें सामने आ रही हैं।
पडिक्कल और गायकवाड़ को मिल सकता है मौका
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को तीसरे वनडे मैच में आराम दिया जा सकता है। इन दोनों खिलाड़ियों ने पहले वनडे में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी, लेकिन दूसरे मैच में दोनों ही फ्लॉप रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम में पृथ्वी और ईशान किशन की जगह देवदत्त पडिक्कल (Devdatt Pedikkal) और ऋतुराज गायकवाड़ में से किसी एक खिलाड़ी को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। वहीं संजू सैमसन को भी मौका मिल सकता है। संजू सैमसन पहले दो वनडे मैचों में चोट की वजह से सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे, लेकिन अब वो पूरी तरह से फीट हो चुके हैं।
नंबर-3 पर खेल सकते हैं सूर्यकुमार यादव
रिपोर्ट्स की मानें तो तीसरे वनडे में सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन के नहीं खेलने की वजह से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। वहीं संजू सैमसन को नंबर-5 पर उतारा जा सकता है। नंबर-4 पर मनीष पांडे खेल सकते हैं।
पांड्या की फिटनेस चिंता का विषय
हार्दिक पांड्या दूसरे वनडे मैच में गेंदबाजी के दौरान कमर के दर्द से जूझते दिखे थे और बल्लेबाजी में भी वह खाता नहीं खोल पाए थे। ऐसे में हार्दिक पांड्या की फिटनेस टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। इसके अलावा लॉअर ऑर्डर गेंदबाजों में कोई बदलाव की संभावना नजर नहीं आ रही है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन, देवदत्त पडिक्कल/ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार।
Published on:
22 Jul 2021 08:46 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
