29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs AUS: भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, दो साल बाद इस दिग्गज की हुई वनडे में वापसी

मोहाली में खेले जा रहे पहले वनडे मुक़ाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम में करीब 21 महीने के बाद स्पिन गेंदबाज रविचन्द्र अश्विन की वापसी हुई है।

2 min read
Google source verification
ind_vs_aus_toss_1.png

India vs Australia 1st ODI: वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेला रहा है। इस सीरीज का पहला मुक़ाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आई एस बिन्द्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

इस मैच में विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव टीम का हसीसा नहीं हैं। उन्हें आराम दिया गया है। टॉस के बाद राहुल ने कहा कि इस मैदान में लक्ष्य का पीछा करना आसान रहता है। इसी वजह से उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में मोहम्मद सिराज को भी आराम दिया गया है। इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ सलामी बल्लेबाजी करने नज़र आएंगे।

हेड टू हेड -

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक खेले गए कुल वनडे में कंगारू टीम काफी भारी रही है। पिछले 43 सालों में दोनों के बीच कुल 146 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 82 तो भारत ने महज 54 मैचों में जीत दर्ज की है। जबकि 10 मैच बेनतीजा रहे हैं। इससे पहले दोनों टीमें आखिरी बार वनडे में भारत की जमीं पर मार्च 2023 में बार्डर गावस्कर ट्रॉफी में भिड़ी थीं। 3 मैचों वह सीरीज भारत ने जीती थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भारत की मेजबानी में अब तक 67 मैच खेले हैं, जिसमें से 30 भारत ने तो 32 मैच ऑस्‍ट्रेलिया ने जीते हैं। जबकि 5 मैच बेनतीजा रहे हैं।

सीरीज हेड टू हेड -
इसके अलावा ओवर ऑल सीरीज जे रिकॉर्ड पर नज़र डालें तो यहां भी ऑस्ट्रेलिया हमेशा भारत पर भारी पड़ा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक कुल 14 वनडे सीरीज खेली गई हैं। इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 8 जबकि 6 में भारत ने जीत दर्ज़ की है। इनमें से 11 सीरीज भारत की जमीन पर खेली गई हैं। इसमें भी ऑस्ट्रेलिया भारत पर भारी पड़ा है। यहां ऑस्ट्रेलिया ने 6 और भारत ने 5 सीरीज जीती हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 -
भारत: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर)), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।

ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, सीन एबॉट, एडम जैम्पा।

Story Loader