28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs SL: बारिश के चलते धुल जाएगा पहला वनडे मैच, पढ़ें कोलंबो की पिच और मौसम का हाल

टी20 सीरीज में भी श्रीलंका का प्रदर्शन काफी खराब रहा। टीम ने सीरीज के पहले और आखिरी मैच में जीत के बेहद करीब पहुंचकर भी मैच गंवा दिया। अब अगर श्रीलंका को भारत को चुनौती देनी है तो उसे दमदार प्रदर्शन करना होगा।

2 min read
Google source verification

India vs Sri Lanka 1st ODI, Pitch and Weather report: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुक़ाबला आज खेला जाएगा। श्रीलंका की राजधानी कोलम्बो के आर प्रेमदास स्टेडियम में खेला जाने वाला यह मुक़ाबला भरिश की भेंट चढ़ सकता है। तो आइए जानते हैं इस मैच से पहले कोलम्बो के मौसम और पिच का हाल -

श्रीलंका ने 0-3 से टी20 सीरीज भी गंवा दी थी, जबकि वनडे से पहले टीम के कई मुख्य खिलाड़ी चोट और बीमारी की वजह से टीम से बाहर हैं। दूसरी तरफ रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम इंडिया में लौट चुके हैं और टीम का फोकस सही टीम उतारने पर है।

भारत वनडे सीरीज में श्रीलंका से अधिक चुनौती की भी उम्मीद कर रहा है। 2014 से भारत ने श्रीलंका को 25 में से 21 वनडे हराए हैं। महज 4 में श्रीलंका को जीत मिल सकी है। टी20 सीरीज में भी श्रीलंका का प्रदर्शन काफी खराब रहा। टीम ने सीरीज के पहले और आखिरी मैच में जीत के बेहद करीब पहुंचकर भी मैच गंवा दिया। अब अगर श्रीलंका को भारत को चुनौती देनी है तो उसे दमदार प्रदर्शन करना होगा। टीम इंडिया में कई प्रमुख खिलाड़ियों की वापसी के साथ टीम पहले से भी ज्यादा मजबूत हो चुकी है।

पिच का हाल -
आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबाजों को मदद करती है। पिच धीरे-धीरे धीमी होती जाती है। ऐसे में स्पिन चुनौती है। शुरुआत में ठोस पिच के कारण बल्लेबाजों को अच्छी उछाल पर गेंद मिलती है और वे आत्मविश्वास के साथ अपने शॉट खेल सकत हैं। इस वेन्यू पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों का जीत प्रतिशत 51.61% है, जबकि दूसरे पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों का जीत प्रतिशत सिर्फ 38.06% है।

मौसम का हाल -
श्रीलंका में इन दिनों मॉनसून का मौसम चल रहा है। रोजान बारिश देखने को मिल रही है। टी20 सीरीज में भी दो मैच बारिश के चलते प्रभावित हुए थे। ऐसे में कोलंबो में खेला जाने वाला यह पहले वनडे मुक़ाबला भी बारिश की भेंट चढ़ सकता है। वेदर.कॉम के अनुसार शुक्रवार को कोलंबो में 70 प्रतिशत बारिश की संभावना है। आंधी तूफान की संभावना है। अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा। न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 -
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।

श्रीलंका - चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समाराविक्रमा, कामिंडु मेंडिस, डुनिथ वेलागाले, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्षाना, असिथा फर्नांडो, मोहम्मद शिराज।