नो बॉल और एक्सट्रा रन –
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने आई भारतीय टीम ने एक के बाद एक कई नो बॉल डालीं और सामने वाली टीम को तेजी से रन बनाने का मौका दिया। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने 7 नोबॉल फेंकी। इसमें से 5 अकेले तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने फेंकी। उनके अलावा शिवम मावी 1 और उमरान मलिक ने 1 नो बॉल दी। नो बॉल होती है तो बल्लेबाज को फ्री-हिट मिलती है। इन सभी नो बॉलों पर जमकर रन बरसे जो आखिरी में भारत को बहुत महंगे पड़े। इसके अलावा इन नो बॉल के चलते टीम ने एकस्ट्रा रन भी दिये। भारत ने 12 एक्सट्रा दिये।
अर्शदीप ने अपने नाम किया यह शर्मनाक रिकॉर्ड, मात्र 6 महीने के करियर में किया ये काम
अर्शदीप की खबर गेंदबाजी
अर्शदीप ने इस मैच में बेहद खराब प्रदर्शन किया। उन्होंने मात्र 2 ओवर फेंके और 5 नो बॉल डालीं। उन्होंने मैच का दूसरा ओवर किया और तीन नो बॉल फेंकते हुए उसमें 19 रन लुटाये। वहीं 19वां ओवर में दो नो बॉल डालते हुए 18 रन दिये।
टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप –
टारेगट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ। मात्र 57 के स्कोर पर आधी भारतीय बल्लेबाजी पवेलियन लौट गई थी। पहले पारी के दूसरे ओवर में ईशान किशन (2) और शुभमन गिल (5) चलते बने। दोनों को ही तेज गेंदबाज कासुन रजिथा ने आउट किया। इसके बाद दिलशान मदुशंका ने डेब्यू कर रहे राहुल त्रिपाठी (5) को पवेलियन भेजा। इसके बाद कप्तान हार्दिक पंड्या और दीपक हुड्डा से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन दोनों ही नाकाम रहे। 12 रन बनाने वाले हार्दिक को चामिका करुणारत्ने ने पवेलियन भेजा। वहीं दीपक हुड्डा 9 रन बनाकर वानिंदु हसारंगा का शिकर बने।
पांड्या ने इस खिलाड़ी को ठहराया हार का जिम्मेदार, कहा – इस लेवल पर ऐसी गलतियां…
दूसरे टी20 में भारत को श्रीलंका ने 16 रनों से हराकर सीरीज 1-1 से बराबरी पर पहुंचा दी है। पांड्या ने टॉस जीता और श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। मेहमान टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 206 रन बनाए थे। जिसके बाद भारत 8 विकेट पर 190 रन ही बना सका। अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक जमाए लेकिन वह भी टीम को जीत नहीं दिला सके। अक्षर ने 31 गेंदों की अपनी तूफानी पारी में 65 रन बनाए जबकि सूर्या ने 36 गेंदों पर 3 चौके और इतने ही छक्के लगाकर 51 रन ठोके. मैन ऑफ द मैच दासुन शनाका बने जिन्होंने 22 गेंदों पर नाबाद 56 रन बनाए और फिर 2 विकेट भी लिए।