30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत से मिली शर्मनाक हार पर बौखलाए कामरान अकमल , बोले- ‘पाक को नीदरलैंड को हराने के लिए भी…

पाकिस्तान की इस शर्मनाक हार से पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल खुश नहीं हैं और उन्होंने बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम की जमकर आलोचना की। टीम की इस हार के बाद कामरान अकमल ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए पाकिस्तान के बल्लेबाजों पर आक्रामक होने और प्रबंधन पर अच्छी तरह से संवाद न करने के लिए हमला बोला।

2 min read
Google source verification
haris_rauf.png

kamran akmal India vs Pakistan Asia cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए एशिया कप के सुपर 4 मुक़ाबले में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और पूर्व कप्तान विराट कोहली बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाए। वहीं स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव के पांच विकेट झटके।

पाकिस्तान की इस शर्मनाक हार से पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल खुश नहीं हैं और उन्होंने बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम की जमकर आलोचना की। टीम की इस हार के बाद कामरान अकमल ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए पाकिस्तान के बल्लेबाजों पर आक्रामक होने और प्रबंधन पर अच्छी तरह से संवाद न करने के लिए हमला बोला।

उन्होंने कहा, "यदि आप विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन चाहते हैं और आप एशिया कप फाइनल में खेलना चाहते हैं लेकिन आपके पास यह दृष्टिकोण है। तो, आप नीदरलैंड को हराने के लिए भी संघर्ष करेंगे। प्रबंधन क्या कर रहा है? आपको पहले गेंदबाजी करने के लिए किसने कहा? कम से कम खिलाड़ियों को क्रीज पर रहने के लिए कहें। आपका रन रेट बुरी तरह प्रभावित हुआ है। आपने बांग्लादेश के खिलाफ 40 ओवरों में 190 रनों का पीछा किया।"

उन्होंने आगे कहा, "आप बल्लेबाजों को संदेश भेजें। जिस तरह से शादाब, इफ्तिखार और सलमान आउट हुए। आपको उन्हें पूरे ओवर खेलने और स्कोर को कम से कम 260-280 तक ले जाने के लिए कहना चाहिए था। वे जानते हैं कि पीसीबी उनसे कठिन सवाल नहीं पूछेगा। टीम के पास कोई गेम प्लान और ना ही कोई दृष्टिकोण है।"

अकमल ने कहा, 'ऐसा लगा हर कोई छुट्टी पर गया है। मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि आपने एक शीर्ष टीम के खिलाफ स्कूली लड़कों जैसा प्रदर्शन किया है।'' शुक्रवार, 15 सितंबर को पाकिस्तान का सामना श्रीलंका से होगा जिसमें दोनों टीमों को हर हाल में जीतना होगा। जो भी मैच जीतेगा वह एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंच जाएगा यदि मैच बारिश की भेंट चढ़ जाता है, तो श्रीलंका फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी क्योंकि उनके पास पाकिस्तान से बेहतर एनआरआर है।