
नई दिल्ली। क्रिकेट के मैदान के अलावा खिलाड़ी मैदान के बाहर भी बहुत सी ऐसी हरकतें करते हैं जो दर्शकों को बेहद पसंद आती है। ऐसा ही कुछ लोकेश राहुल ने हार्दिक पांड्या के बारे में बताया। ‘व्हाट द डक’ नामक एक टॉक शो में में राहुल ने बताया के वे हार्दिक के सबसे अच्छे दोस्त हैं और टूर पर हमेशा हार्दिक के साथ ही बाहर घूमने जाते हैं। राहुल ने लड़कियों के मामले पांड्या का एक सीक्रेट शेयर किया है जिसे सुन आप लोटपोट हो जाएंगे।
हार्दिक मुझे नहीं मिलता किसी लड़की से - राहुल
जी हां! इस चैट शो में राहुल ने हार्दिक के बारे में बहुत से खुलासे किए। राहुल ने बताया वे हमेशा हार्दिक के साथ बाहर घूमने जाते हैं। अक्सर हार्दिक लड़कियों से मिलते हैं तब राहुल अकेला फील करते हैं क्योंकि हार्दिक कभी उन्हें उन लड़कियों से नहीं मिलते। राहुल ने बताया हार्दिक को लगता है मैं उनसे उनकी लड़कियां छीन लूंगा इस लिए वे मुझे कभी किसी लड़की से इंट्रोडीयूस नहीं करते। हां जब हार्दिक किसी लड़की का नाम भूल जाते हैं तब राहुल को बुलाते हैं और उस लड़की से इंट्रोडीयूस करते हैं ताकि उसका नाम जान सके। इस चैट शो में राहुल के साथ भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्र अश्विन भी मौजूद थे।
ये खिलाड़ी है विराट का सबसे बड़ा चुगलखोर
दोनों ने मिलकर ड्रेसिंग रूम के बहुत सारे सीक्रेट बताए। राहुल ने ये भी बताया के विराट कोहली का सबसे बड़ा चुगलखोर कौन है। राहुल ने बताया जब भी हम विराट से चुप कर कुछ भी करते हैं पांड्या वो बात विराट को जरूर बताता है। पांड्या विराट का सबसे बाड़ा चुगलखोर है। उन्होंने कहा मुझे पांड्या के सामने कुछ भी बोलने से डर लगता है। वे कब किस से क्या बोल देगा कोई भरोसा नहीं। बता दें भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे की तैयारियों में जुटी हुई है। राहुल को लम्बे समय के बाद भारतीय वनडे टीम में जगह मिली है। भारत इंग्लैंड में 3 टी20, तीन वनडे और पांच टेस्ट मैच खेलेगा।
Published on:
19 Jun 2018 01:31 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
