30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माही की दरियादिली: सचिन के ‘जबरा फैन’ सुधीर को बुलाया लंच पर

सुधीर ने हालही में अपने ट्विटर अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वे पूर्व भारतीय कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के परिवार के साथ खाना खाते दिखाई दे रहे हैं।

2 min read
Google source verification
M S dhoni invited Sudhir gautam for lunch to his farm house

आईपीएल ख़त्म होने के बाद धोनी ने भारत के सबसे बड़े प्रशंसक सुधीर गौतम को अपने फार्महाउस पर लंच के लिए आमंत्रित किया। जिसमें पहुंच कर सुधीर काफी खुश हुए और उन्होंने धोनी के घर बिताए पलों की फोटोज को ट्विटर पर शेयर किया है।

M S dhoni invited Sudhir gautam for lunch to his farm house

इस तस्वीर में सुधीर धोनी और उनकी पत्नी साक्षी के साथ बैठ कर लंच कर रहे हैं। धोनी के अलावा उनके परिवार के कुछ और सदस्य भी शामिल हैं।

M S dhoni invited Sudhir gautam for lunch to his farm house

सुधीर ने भारतीय टीम की फैन जर्सी पहन राखी है और वे बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं।

M S dhoni invited Sudhir gautam for lunch to his farm house

सुधीर भारतीय टीम का कोई भी मैच नहीं छोड़ते। भारत विश्व के किसी भी कोने में खेले सुधीर वहां भारतीय टीम का हौसला बढ़ने पहुंच जाते हैं।