29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘धोनी ने साजिश रची’, ठगी मामले में मिहिर दिवाकर ने किया पलट वार, माही पर लगाए गंभीर आरोप

मिहिर ने अपने खिलाफ लगे आरोपों का जवाब दिया है और इन आरोपों के पीछे धोनी की साजिश बताई है। मिहिर ने मीडिया को एक लेटर लिख इस मामले में सफाई दी है। मिहिर ने कहा कि उन्हें बिजनेस में नुकसान पहुंचाने और बदनाम करने के लिए यह सब किया गया है।

2 min read
Google source verification
ms.png

Mahendra Singh Dhoni fraud: पूर्व भारतीय कप्तान और विकेट कीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने कुछ दिन अरका स्पोर्ट्स एंड मैनेजमेंट लिमिटेड के मिहिर दिवाकर और सौम्या विश्वास के खिलाफ 15 करोड़ से ज्यादा रुपये की ठगी का आरोप लगाया था। उन्होंने रांची के एक थाने में आपराधिक मामला दर्ज कराया है। म‍िह‍िर दिवाकर धोनी के करीबी दोस्त रहे हैं और पूर्व अंडर-19 प्लेयर भी हैं।

इस मामले में अब मिहिर ने अपने खिलाफ लगे आरोपों का जवाब दिया है और इन आरोपों के पीछे धोनी की साजिश बताई है। 'दी लल्लनटॉप' की एक रिपोर्ट के मुताबिक मिहिर ने मीडिया को एक लेटर लिख इस मामले में सफाई दी है। मिहिर ने कहा कि उन्हें बिजनेस में नुकसान पहुंचाने और बदनाम करने के लिए यह सब किया गया है। उन्होंने लिखा कि उनके ऊपर धोनी का कोई बकाया नहीं है। बल्कि खुद धोनी को पैसे देने हैं जो उन्होंने अरका स्पोर्ट एंड मैनेजमेंट से कमाया है।

मिहिर दिवाकर ने चिट्ठी में लिखा -
'अत्यंत पीड़ा और घबराहट के साथ मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि धोनी को धोखा देने के बारे में मीडिया में प्रसारित पूरी कहानी गलत है। यह सब मेरी सामाजिक प्रतिष्ठा और खेल जगत में मेरे व्यवसाय को नष्ट करने के लिए किया गया है। धोनी और मेरे बीच 2017 में साथ काम करने पर सहमति बनी थी। इसके बाद कोई बात नहीं हुई है। कुछ दिन पहले उनके सीए के कुछ मेल आए और धोनी द्वारा कानूनी नोटिस भेजा गया। इसका मैंने उचित जवाब दिया है। धोनी के जिस लेटर को रद्द करने की बात हो रही है उसे उन्होंने कभी रद्द ही नहीं किया। इसके अलावा मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि उनका मेरे ऊपर कोई बकाया नहीं है। बल्कि उनको खुद दी पैसे देना है।'

मिहिर ने दावा किया कि धोनी और उनकी टीम ने उनके खिलाफ साजिश रची है। दिवाकर के मुताबिक, न्यू ग्लोबल इंडिया लिमिटेड कंपनी के संस्थापक राजेश मौर्य और पुष्पा मौर्य ने भी धोनी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं और जवाब मांगा है। दिवाकर का कहना है कि धोनी और उनकी टीम ने उनके साथ गंभीर अन्याय किया है, जो अपराध की श्रेणी में आते हैं।

क्या है पूरा मामला -
दरअसल, धोनी ने मिहिर दिवाकर और सौम्या विश्वास की कंपनी अरका स्पोर्ट्स एंड मैनेजमेंट लिमिटेड के साथ 2017 में एक करार किया था। करार के तहत दुनिया के कई बड़े शहरों में क्रिकेट अकादमी खोलने का प्लान था। डील के हिसाब से मिहिर दिवाकर को धोनी को फ्रेंचाइजी का शुल्क भुगतान करना था और समझौते के तहत प्रॉफ‍िट शेयर करना था। लेकिन दिवाकर ने समझौते में बताई गई शर्तों का पालन करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद धोनी ने 15 अगस्त 2021 को अरका स्पोर्ट्स से अथॉर‍िटी लेटर वापस ले लिया और भुगतना के लिए कानूनी नोटिस भी भेजे। लेकिन इसके बावजूद मिहिर दिवाकर और सौम्या विश्वास की तरफ से कोई रिस्पॉन्स नहीं आया। आखिरकार धोनी की ओर से अरका स्पोर्ट्स पर धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया और दावा किया कि इससे उन्हें 15 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है।

Story Loader