7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ा फेरबदल, मोहम्मद रिजवान बने वनडे और टी20 टीम के नए कप्तान

मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान टीम का कप्तान नियुक्त किया है। 32 साल के रिजवान ऑस्ट्रेलिया दौरे के साथ अपनी कप्तानी पारी शुरू करेंगे।

2 min read
Google source verification

Mohammad Rizwan Pakistan New captain: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में पिछले कुछ समय से उठापटक चल रही है। कभी बोर्ड का चेयरमैन बादल जाता है तो कभी टीम का कोच और कभी टीम का कप्तान। दिग्गज बल्लेबाज बाबर आज़म के टी20 और वनडे की कप्तानी छोड़ने के बाद पाकिस्तान ने अब नए कप्तान की घोषणा कर दी है। विकेट कीपर मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान टीम का नया व्हाइट बॉल कप्तान नियुक्त किया गया है।

बोर्ड का यह फैसला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम के ऐलान के बाद आया है। 32 साल के रिजवान ऑस्ट्रेलिया दौरे के साथ अपनी कप्तानी पारी शुरू करेंगे। पाकिस्तान टीम यहां तीन - तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी। वहीं इस सीरीज के माध्यम से पाकिस्तान की टीम में बाबर आज़म, शाहीन शाह अफ़रीदी और नसीम शाह की वापसी हुई है। इन तीनों खिलाड़ियों को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेली गई तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ के पहले मुक़ाबले के बाद ड्रॉप कर दिया गया था।

इसके अलावा जिम्बाब्वे दौरे के लिए भी टीम की घोषणा कर दी है। साथ ही पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट के लिए केंद्रीय अनुबंध की नई सूची भी जारी की है। मोहम्मद रिजवान के अलावा बाबर ने ए श्रेणी में बरकरार रखा गया है लेकिन अफरीदी को ए के बजाय बी श्रेणी में शान मसूद को भी बी श्रेणी में बरकरार रखा गया है। फखर जमां और इमाम उल हक़ को भी केंद्रीय अनुबंध गंवाना पड़ा है और उन्हें किसी भी दल में जगह नहीं दी गई है। पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया दौरा चार से 18 नवंबर तक होगा। जबकि जिम्बाब्वे दौरा 24 नवंबर से पांच दिसंबर तक चलेगा।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान वनडे टीम:- मोहम्मद रिजवान (कप्तान/ विकेटकीपर),आमिर जमाल, अब्दुल्लाह शफीक, अराफात मिन्हास, बाबर आजम, फैसल अकरम, हारिस रउफ, हासीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा और शाहीन शाह अफरीदी।

टी20 टीम:- मोहम्मद रिजवान (कप्तान/ विकेटकीपर), अराफात मिन्हास, बाबर आजम, हारिस रउफ, हसीबुल्लाह, जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, ओमेर बिन यूसुफ, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मोकिम और उस्मान खान।

जिम्बाब्वे दौरे के लिए पाकिस्तान की वनडे टीम:- मोहम्मद रिजवान (कप्तान/ विकेटकीपर), आमिर जमाल, अब्दुल्लाह शफीक, अबरार अहमद, फैसल अकरम, हारिस रउफ, हसीबुल्लह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफान खान, सईम अयूब, शाहनवाज दहानी और तैयब ताहिर।

टी20 टीम:- अहमद दनियाल, अराफात मिन्हास, हारिस रउफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफान खान, ओमेर बिन यूसुफ, कासिम अकरम, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा, सुफियान मोकिम, तैयब ताहिर और उस्मान खान।