scriptNZ vs AFG: गयाना में आएगी बोल्ट की आंधी या Rashid Khan करेंगे कमाल? जानें कैसी है पिच | nz vs afg pitch report providence stadium guyana pitch analysis guyana cricket stadium pitch report | Patrika News
क्रिकेट

NZ vs AFG: गयाना में आएगी बोल्ट की आंधी या Rashid Khan करेंगे कमाल? जानें कैसी है पिच

NZ vs AFG Pitch Report, Guyana: गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में न्यूजीलैंड टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मुकाबला खेलने के लिए तैयार हैं। मैच से पहले जानें कैसी है यहां की पिच और कितने रन का टारगेट हो सकता है चेज।

नई दिल्लीJun 07, 2024 / 07:22 pm

Vivek Kumar Singh

NZ vs AFG T20 World CUp 2024
NZ vs AFG T20 World Cup 2024: गयाना (Guyana Cricket Stadium Pitch Report) के प्रोविडेंस स्टेडियम में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान (New Zealand vs Afghanistan) की टीमें भिड़ने के लिए तैयार हैं। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार 8 जून को सुबह 5 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमों के कप्तान जीत के साथ आगाज करना चाहेंगे। दोनों टीमें टी20 क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ एक बार आमने सामने हुई हैं, जिसमें कीवी टीम को जीत मिली है। गयाना में अफगानिस्तान ने अपना पहला मुकाबला खेला था, जहां उन्होंने युगांडा को 125 रन से हराया था। राशिद खान (Rashid Khan) एंड कंपनी उस लय को बरकरार रखने के इरादे से कीवी टीम के सामने उतरेगी।
अफगानिस्तान के फजलहक फारुकी ने 5 विकेट चटकाकर इसी मैदान पर इतिहास रचा था। लेकिन खतरे वाली बात ये है कि न्यूजीलैंड खेमे में ऐसे दो गेंदबाज हैं, जो उनसे भी ज्यादा वेरिएशन के साथ गेंदबाजी करते हैं, जो अफगानिस्तान के लिए बड़ी चुनौती होगी। ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी के साथ लॉकी फर्ग्यूसन अफगानिस्तानी बल्लेबाजी की परीक्षा लेने के लिए तैयार हैं। सुबह थोड़ी बारिश के आसार हैं लेकिन मैच ज्यादा प्रविभात होने की संभावना नहीं है। दूसरी पारी में गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिल सकती है लेकिन बल्लेबाजी के लिए भी पिच आसान हो जाएगी। ऐसे में यहां गेंद और बल्ले के बीच एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकता है।

T20 World Cup 2024 के लिए न्यूजीलैंड की टीम

फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन, रचिन रवींद्र, माइकल ब्रेसवेल और मार्क चैपमैन।

T20 World Cup 2024 के लिए अफगानिस्तान की टीम

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान (कप्तान), करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक, मोहम्मद इशाक, नूर अहमद और नांगेयालिया खारोटे।

Hindi News/ Sports / Cricket News / NZ vs AFG: गयाना में आएगी बोल्ट की आंधी या Rashid Khan करेंगे कमाल? जानें कैसी है पिच

ट्रेंडिंग वीडियो