
t20worldcup: टी20 वर्ल्ड कप 12वें मैच की हाइलाइट (Photo Credit: Pixabay)
NAM vs SCO Highlights: कप्तान रिची बैरिंगटन और माइकल लीस्क के शानदार प्रदर्शन की बदौलत स्कॉटलैंड ने नामीबिया को शुक्रवार को पांच विकेट से हराकर टी 20 विश्व कप में अपनी पहली जीत दर्ज की। कप्तान गेरहार्ड इरस्मस के 31 गेंदों में 52 रन की बदौलत नामीबिया ने 9 विकेट गंवाकर 20 ओवर में 155 रन बनाए। बैरिंगटन के 35 गेंदों पर नाबाद 47 और लीस्क के 17 गेंदों पर 35 रन की बदौलत स्कॉटलैंड ने 9 गेंद शेष रहते आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। यह स्कॉटलैंड की नामीबिया के खिलाफ पहली टी20 जीत है।
नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि आसमान पर बादल छाये हुए थे। स्कॉटलैंड ने गेंद से शानदार शुरुआत की। ब्रैड व्हील ने जेपी कोट्ज़े को 0 पर आउट कर दिया। पावरप्ले में दो और विकेट गिरे, जब जान फ्राइलिनक को ब्रैड करी ने बोल्ड किया और निकोलस डेविन क्रिस सोल की गेंद पर कैच आउट हुए। जेन ग्रीन और डेविड विसे ने थोड़ी देर संघर्ष किया लेकिन वह ज्यादा अंतर पैदा नहीं कर पाए और नामीबिया 155 रन ही बना सकी।
स्कॉटलैंड के लक्ष्य का पीछा जॉर्ज मुन्से के टैंगेनी लुंगामेनी के हाथों जल्दी गिरने से शुरू हुआ। इसके बाद इरस्मस ने आठवें ओवर में माइकल जोन्स को आउट कर दिया और स्कॉटलैंड का स्कोर 2 विकेट पर 49 रन हो गया। 11वें ओवर में मैथ्यू क्रॉस LBW हो गए। हालांकि बेरिंगटन ने 13वें ओवर की समाप्ति पर लगातार चौके लगाए और स्कॉटलैंड को वापस पटरी पर ला दिया।
लीस्क ने अगले ओवर में छक्का जड़कर स्कॉटलैंड को 100 रन के पार पहुंचाया। 17वें ओवर में 19 रन से स्कॉटलैंड नामीबिया पर अपनी पहली टी20 जीत के करीब पहुंच गया, जिसमें साझेदारी 50 रन से अधिक हो गई। लीस्क को अगले ओवर में आउट कर दिया गया और बेरिंगटन ने दूसरे-आखिरी ओवर में छक्का मारकर मैच समाप्त कर दिया। इस जीत ने स्कॉटलैंड को अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंचा दिया है तो ऑस्ट्रेलिया दूसरे और इंग्लैंड चौथे स्थान पर चली गई है।
Updated on:
07 Jul 2025 06:15 pm
Published on:
07 Jun 2024 02:25 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
