
बर्थडे विशेष : क्रिकेट के इतिहास में 7 फरवरी 1999 का वो दिन कुंबले और देश कभी नहीं भूल पाएगा
नई दिल्ली। जब-जब हम बात करते हैं स्पिन गेंदबाजों की तो दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न के बाद एक ही नाम जहन में आता है वो है भारतीय दिग्गज गेंदबाज और पूर्व कप्तान अनिल कुंबले का। देश हो या फिर विदेश भारतीय कुंबले की गेंदबाजी का जलवा पूरी दुनिया ने देखा है। कुंबले की शानदार गेंदबाजी की बदलौत टीम इंडिया ने कई बड़ी टीमों को शिकस्त दी। टेस्ट क्रिकेट में मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708) के बाद तीसरे सबसे कामयाब गेंदबाज अनिल कुंबले का आज 48वां जन्मदिन है। 17 अक्टूबर 1970 को बेंगलुरु में जन्मे कुंबले ने ढेरों रिकॉर्ड बनाए। इतना ही नहीं टीम को जरुरत पड़ने पर कुंबले ने एक बार टूटे जबड़े के साथ गेंदबाजी की। लेकिन 7 फरवरी 1999 का दिन कुंबले की ज़िन्दगी का सबसे बड़ा दिन था।
जब कुंबले ने चटकाए 10 विकेट -
जी हां! इस दिन कुंबले ने कुछ ऐसा किया जिसकी कल्पना विश्व के किसी भी गेंदबाज ने नहीं की थी। पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में कुंबले ने पाकिस्तान की एक पारी के सभी 10 विकेट झटके। कुंबले ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज थे। उनसे पहले इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर जिम लेकर ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी के सभी 10 विकेट लेने का कारनाम किया था। इस मैच में कुंबले ने एक पारी में 26.3 ओवर में 74 रन देकर 10 विकेट चटकाए थे। इतना ही नहीं उन्होंने 9 मेडन ओवर भी फेंके थे। उस मैच में 420 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम के सलामी बल्लेबाज सईद अनवर और शाहिद अफरीदी ने पहले विकेट के लिए 101 रन जोड़े थे। लेकिन पूरी टीम 207 रनों पर सिमट गई और भारत ने पाकिस्तान को 212 रनों से मात दी थी।
जब अज़हर ने श्रीनाथ को विकेट न लेने को कहा-
बता दें इस मैच में कुंबले अलग ही अंदाज़ में नज़र आ रहे थे। उनके इस आक्रामक अंदाज़ को देखते हुए कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने दूसरे छोर से गेंदबाजी कर रहे दिग्गज जवागल श्रीनाथ को विकेट न लेने को कहा था। दरअसल जब कुंबले 9 विकेट ले चुके थे अज़हर ने श्रीनाथ से कहा ऑफ स्टंप से बाहर गेंद फेंकें, ताकि उन्हें विकेट न मिले और कुंबले को विकेट मिल सके। कुंबले ने सबसे पहले शाहिद अफरीदी को आउट किया और फिर उसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई। अनिल ने टेस्ट क्रिकेट में 500 से ज्यादा विकेट और 2000 से ज्यादा रन बनाए हैं। कुंबले के अलावा ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न के नाम भी दर्ज़ है। भारत की ओर से मौजूदा समय में आर अश्विन ही एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो शायद कुंबले का ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
Published on:
17 Oct 2018 12:37 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
