
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) प्रमुख सरकार में मंत्री मोहसिन नकवी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान बुलाने के हर पैतरा अपना रहे हैं। वह कभी भारत के सभी मैच लाहौर में कराने की बात करते हैं तो कभी खेल को बढ़ावा देने की बात कहते हुए टीम इंडिया को पाकिस्तान का दौरा करने की मांग उठाते हैं, लेकिन बीसीसीआई साफ कर चुका है कि भारत सरकार की अनुमति के बगैर टीम पाकिस्तान के दौरे पर नहीं जाएगी। इसी बीच नकवी ने अब पाकिस्तान में मैच देखने आने वाले भारतीय फैंस को त्वरित वीजा उपलब्ध कराने का आश्वासन दियाय है। ये बयान उन्होंने अमेरिका के सिख तीर्थ यात्रियों संग बैठक में दिया है।
नकवी ने कहा कि बोर्ड को उम्मीद है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच देखने के लिए भारतीय क्रिकेट फैंस बड़ी संख्या में पाकिस्तान आएंगे। वह चाहते हैं कि भारतीय फैंस पाकिस्तान आएं और लाहौर में दोनों देशों के बीच होने वाले मुकाबले देखें। एक रिपोर्ट के अनुसार, नकवी ने कहा है कि हम भारतीय फैंस के लिए टिकटों का एक स्पेशल कोटा रखेंगे और जल्द वीजा जारी करने के लिए जरूरी कदम उठाएंगे।
बता दें कि फरवरी-मार्च 2025 में पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है, लेकिन आईसीसी ने अभी तक शेड्यूल जारी नहीं किया है, क्योंकि आईसीसी इसकी पुष्टि चाहता है कि भारत सरकार इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान का दौरा करने की अनुमति देगी या नहीं। हालांकि पीसीबी हर एक कोशिश कर रहा है।
Updated on:
02 Nov 2024 12:46 pm
Published on:
02 Nov 2024 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
