29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WPL : लगातार 5 हार के बाद पहली बार जीता RCB, यूपी वॉरियर्स को पांच विकेट से हराया

UP Warriorz vs Royal challengers Banglore: RCB को यह जीत लगातार पांच मैच हारने के बाद छठे मैच में मिली है। हले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वॉरियर्स की टीम 19.3 ओवर में 135 रन पर सिमट गई। जवाब में RCB ने 18 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।

2 min read
Google source verification
upw_vs_rcb.png

Womens Premier League 2023: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का 13वां मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और यूपी वॉरियर्स (UPW) के बीच खेला गया। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए यूपी वॉरियर्स 5 विकेट से हरा दिया। यह RCB की इस टूर्नामेंट में पहली जीत है। RCB को यह जीत लगातार पांच मैच हारने के बाद छठे मैच में मिली है। इससे पहले RCB को मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स से दो-दो बार, वहीं गुजरात जाएंट्स और यूपी वॉरियर्स से एक -एक बार हार का सामना करना पड़ा है।


इस मैच में आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वॉरियर्स की टीम 19.3 ओवर में 135 रन पर सिमट गई। यूपी के लिए ग्रेस हैरिस ने सर्वाधिक 46 रन बनाए।

दीप्ति शर्मा और किरण नवगिरे ने 22-22 रन बनाए। सोफी एक्लेस्टोन ने 12 रनों का योगदान दिया। RCB के लिए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की स्टार खिलाड़ी एलिस पैरी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। सोफी डिवाइन और आशा शोभना को दो-दो सफलता मिली। मेगन शुट और श्रेयंका पाटिल ने एक-एक विकेट लिए।

इस आसान लक्ष्य को RCB ने 18 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। RCB की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने 60 रन पर चार विकेट खो दिये। टीम की सलामी बल्लेबाज सोफी डिवाइन पहले ओवर की अंतिम गेंद पर आउट हो गईं। उन्होंने छह गेंद पर 14 रन बनाए। इस दौरान डिवाइन ने दो चौके और एक सिक्स लगाया। उनके बाद दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर दीप्ति शर्मा ने स्मृति मंधाना को क्लीन बोल्ड कर दिया। मंधाना खाता नहीं खोल सकीं।

आरसीबी को तीसरा झटका देविका वैद्य ने दिया। उन्होंने एलिस पैरी को आउट कर दिया। पैरी 13 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हुईं। उन्होंने एक चौका लगाया। आरसीबी को चौथा झटका दीप्ति शर्मा ने दिया। उन्होंने नौवें ओवर की आखिरी गेंद पर हीथर नाइट को आउट कर दिया। यह आरसीबी के लिए बड़ा झटका है। नाइट ने 21 गेंद पर 24 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने पांच चौके लगाए। हीथर नाइट का कैच किरण नवगिरे ने लिया।

इसके बाद कनिका आहूज और ऋचा घोष ने मिलकर पांचवे विकेट के लिए 60 रन जोड़े और टीम को जीत के करीब पहुंचाया। 17वें ओवर में सोफी एक्लेस्टोन ने कनिका आहूजा को क्लीन बोल्ड किया। कनिका ने इस मैच में आरसीबी के लिए सबसे अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 30 गेंद पर 46 रन बनाए।

इस दौरान कनिका ने आठ चौके लगाए। उन्होंने सिक्स भी लगाया। वहीं, ऋचा 32 गेंद पर 31 रन बनाकर नाबाद रहीं। यूपी वॉरियर्स के लिए दीप्ति शर्मा ने दो विकेट लिए। सोफी एक्लेस्टोन, देविका वैद्य और ग्रेस हैरिस को एक-एक सफलता मिली।

Story Loader