24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में ‘ड्रेसिंग रूम की बात लीक’ करने का आरोप, क्या इस वजह से इंग्लैंड दौरे से हुई इस स्टार खिलाड़ी की छुट्टी?

ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान ड्रेसिंग रूम से जुड़ी गोपनीय बातें मीडिया में लीक हुई थीं, जिससे टीम मैनेजमेंट बेहद नाराज़ था। इस बातों को लीक करने का आरोप सरफराज खान पर लगा था।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

May 24, 2025

सरफराज खान को इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं चुना गया है। (Photo - Espncricinfo)

Sarfaraz khan Dropped, India Test Squad For England Series 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के समाप्त होते ही भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर रवाना होगी, जहां उसे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस दौरे के लिए बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस स्क्वॉड से युवा बल्लेबाज़ सरफराज खान को बाहर कर दिया गया है, जिन्होंने हाल ही में घरेलू सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़ा था।

सरफराज खान हुए टीम से बाहर, परफॉर्मेंस या ड्रेसिंग रूम विवाद?

सरफराज खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू में शानदार शतक जड़ा था। लेकिन उसके बाद उनका बल्ला शांत रहा और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। अब उन्हें इंग्लैंड सीरीज से भी बाहर कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, यह सिर्फ खराब फॉर्म का मामला नहीं है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान ड्रेसिंग रूम से जुड़ी गोपनीय बातें मीडिया में लीक हुई थीं, जिससे टीम मैनेजमेंट बेहद नाराज़ था।

क्या ड्रेसिंग रूम की जानकारी लीक करने के पीछे सरफराज खान थे?

BCCI की समीक्षा बैठक में यह आरोप लगाया गया कि सरफराज खान ने ड्रेसिंग रूम की बातें मीडिया तक पहुंचाई थीं। कोच गौतम गंभीर ने विशेष रूप से एक रिपोर्ट का जिक्र किया जिसमें यह बताया गया था कि मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद गंभीर खिलाड़ियों पर भड़क गए थे।

यह रिपोर्ट इंडियन एक्सप्रेस में छपी थी और इसमें गंभीर की नाराज़गी का ब्योरा था। साथ ही एक और रिपोर्ट 'मिस्टर फिक्स इट' के नाम से सामने आई, जिसमें यह दावा किया गया था कि एक सीनियर खिलाड़ी बुमराह को कप्तान बनाए जाने के पक्ष में नहीं था। यह खिलाड़ी खुद को अंतरिम कप्तान के तौर पर प्रोजेक्ट कर रहा था। माना जा रहा है कि वह खिलाड़ी विराट कोहली थे, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई।

चयनकर्ता अजित अगरकर का बयान: “कभी-कभी कड़े फैसले लेने पड़ते हैं”

जब मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि सरफराज को टीम से बाहर करने का कारण क्या है, तो उन्होंने कहा, "कभी-कभी अच्छे फैसले लेना जरूरी होते हैं। सरफराज ने पहले टेस्ट में शतक जरूर लगाया था, लेकिन उसके बाद रन नहीं बना सके। ऐसे में टीम मैनेजमेंट को कुछ अहम निर्णय लेने पड़ते हैं।"

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग