5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘ये तलाक नहीं, खुला था’, सानिया मिर्ज़ा और शोएब मलिक के रिश्ते पर पिता ने दिया बड़ा बयान

शोएब मलिक ने सना जावेद के साथ निकाह कर लिया है। जिसके बाद सानिया मिर्ज़ा के पिता इमरान मिर्जा ने दोनों के रिश्ते को लेकर बयान दिया है। इमरान ने कहा, 'यह तलाक नहीं 'खुला' था।' 'खुला के तहत एक मुस्लिम महिला को अपने पति को एकतरफा तलाक देने के अधिकार है।

2 min read
Google source verification
sania.png

Shoaib Malik Sania Mirza divorce: भारत की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के साथ तलाक की अफवाह के बीच पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने तीसरी शादी कर ली है। शोएब ने पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री सना जावेद से ब्याह रचाया है। ऐसे में क्या सानिया मिर्जा अब शोएब मलिक से अलग हो गई हैं। क्या उनका तलाक हो गया है? इन सभी सवालों के बीच सानिया के पिता इमरान मिर्जा ने एक बयान दिया है।

समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए इमरान मिर्जा ने कहा, 'यह तलाक नहीं 'खुला' था।' बता दें कि तलाक और खुला में ज्यादा अंतर नहीं है। खुला' के तहत एक मुस्लिम महिला को अपने पति को एकतरफा तलाक देने के अधिकार है। 'खुला' कि इच्छा सिर्फ बीवी ही रख सकती है। यही फैसला जब मर्द की तरफ से आए तो उसे तलाक कहते हैं। तलाक के बाद भी लगातार तीन महीनों तक औरत शौहर के घर में रहती है। 'कुरान' और 'हदीस' में भी इसका जिक्र है।

सानिया के पिता के बयान से साफ है कि सानिया की ओर से ही अलग होने का फैसला लिया गया था। सानिया शोएब मलिक की दूसरी पत्नी हैं। इससे पहले उन्होंने भारत की आयशा सिद्दिकी से निकाह किया था। 2010 में उन्होंने भारतीय टेनिस स्टार सानिया से निकाह किया था। इसके आठ साल बाद दोनों पैरेंट्स बने। दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम इजहान मिर्जा मलिक है।

शोएब ने अब सना जावेद से शादी की है। सना की भी यह दूसरी शादी है। इससे पहले 2020 में उन्होंने उमैर जसवाल के साथ निकाह किया था। लेकिन उनकी यह शादी ज्यादा दिन नहीं चली और दोनों ने अलग होने का फैसला किया। बाद में दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक-दूसरे की तस्वीरें डिलीट कर दी थी। 28 साल की सना पाकिस्तान के कई टीवी शो में नजर आ चुकी हैं।