29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत की मुश्किलें बढ़ीं, पाकिस्तान को दो विकेट से हरा दक्षिण अफ्रीका ने WTC के फ़ाइनल में बनाई जगह

दक्षिण अफ्रीका इस जीत के साथ WTC की अंक तालिका के टॉप पर बनी हुई है। अफ्रीका के 88 पॉइंट्स और 66.67 विनिंग प्रतिशत है। इसी के साथ उन्होंने WTC के फ़ाइनल में जगह बन ली है।

2 min read
Google source verification
South Africa vs Pakistan

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी (Photo-ANI)

South Africa vs Pakistan, 1st Test: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुक़ाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला गया। इस रोमांचक मुक़ाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को दो विकेट से हराते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फ़ाइनल में जगह पक्की करने वाली पहली टीम बन गई है।

अफ्रीका ने पाकिस्तान के मुंह से छीनी जीत

पाकिस्तान द्वारा दिये गए 148 रनों के मामूली लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका ने 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। एक समय ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान यह मैच जीत जाएगा, पाक गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रोटीज़ के 99 रन पर 8 विकेट गिरा दिये थे। लेकिन अंत में मार्को यानेसन और कगिसो रबादा जेएम गए और दोनों ने 9वे विकेट के लिए 51 रन जोड़ते हुए टीम को जीत दिला दी।

मोहम्मद अब्बास ने झटके छह विकेट

अफ्रीका के लिए कप्तान तेम्बा बावुमा ने 40, एडेन मार्क्रम ने 37 और रबादा ने नाबाद 31 रनों कि पारी खेली। पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास ने छह, खुर्रम शहजाद और नसीम शाह ने एक - एक विकेट झटके। इससे पहले पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 237 रन बनाए थे। पाकिस्तान के लिए सऊद शकील ने 84 और पूर्व कप्तान बाबर आजम ने 50 रन की पारी खेली थी। उनके अलावा सैम अयूब 27 रन, शान मसूद 28 रन, कामरान गुलाम चार रन, रिजवान तीन रन और सलमान आगा एक रन बनाकर आउट हुए थे।

मार्को यानसेन ने किया शानदार ऑलराउंड प्रदर्शान

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मार्को यानसेन ने 52 रन देकर छह विकेट लिए। यानसेन के अलावा रबाडा ने दो विकेट लिए। वहीं, बोश और पैटरसन को एक-एक विकेट मिला। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 211 रन बनाए थे। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 301 रन बनाकर 90 रन की बढ़त हासिल की थी।

इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका WTC की अंक तालिका के टॉप पर बनी हुई है। अफ्रीका के 88 पॉइंट्स और 66.67 विनिंग प्रतिशत है। इसी के साथ उन्होंने WTC के फ़ाइनल में जगह बन ली है। वहीं 106 पॉइंट्स और 58.89 विनिंग प्रतिशत के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे और 114 पॉइंट्स और 55.88 विनिंग प्रतिशत के साथ भारत तीसरे स्थान पर है।

Story Loader