29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सचिन तेंदुलकर के बाद अब क्या राहुल द्रविड़ को भी मिलेगा भारत रत्न? सुनील गावस्कर के इस बयान ने मचाई सनसनी

भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 24,177 रन बनाए हैं, वे एनसीए के हेड भी रहे हैं और उन्होंने हेड कोच रहते हुए भारत को 2018 का अंडर 19 विश्व कप भी जिताया था।

2 min read
Google source verification

Bharat Ratna To Rahul Dravid: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कहा है कि ये उचित होगा कि सरकार राहुल द्रविड़ को भारत रत्न दे। द्रविड़ ने हाल में ही टी20 विश्व कप 2024 के बाद अपना ढाई साल का कोचिंग कार्यकाल समाप्त किया है। द्रविड़ की कोचिंग में भारत ने 2023 के वनडे विश्व कप और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी जगह बनाई थी और उसी साल एशिया कप में भी जीत दर्ज की थी।

भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 24,177 रन बनाए हैं, वे एनसीए के हेड भी रहे हैं और उन्होंने हेड कोच रहते हुए भारत को 2018 का अंडर 19 विश्व कप भी जिताया था। गावस्कर ने रविवार को एक कॉलम में लिखा, द्रविड़ ने जो किया है उसको देखते हुए भारत सरकार द्वारा उनको भारत रत्न का सम्मान दिया जाना उचित होगा। वे महान खिलाड़ी और कप्तान रहे हैं, उन्होंने वेस्टइंडीज में तब बहुत मायने रखने वाली लोकप्रिय सीरीज जीत हासिल की थी और इंग्लैंड में भी जीत हासिल करने वाले केवल तीसरे भारतीय कप्तान हैं। उन्होंने नेशनल क्रिकेट अकादमी के चेयरमैन के पद पर रहते हुए युवा प्रतिभाओं को निखारा और फिर सीनियर टीम के कोच रहे।

गावस्कर ने आगे कहा कि साल की शुरुआत में कुछ नेताओं को भारत रत्न दिया गया था जिन्होंने समाज के लिए महत्वपूर्ण सेवा की थी। हालांकि उनका ज्यादातर प्रभाव उनकी पार्टी और देश के उस हिस्से तक ही सीमित था, जहां से वे आए थे। द्रविड़ की उपलब्धियों ने पूरे देश में खुशी दी है, जिसमें सभी दल, जाति, पंथ और समुदाय खुश हुए हैं। निश्चित तौर पर राहुल द्रविड़ देश द्वारा दी जाने वाली सर्वोच्च प्रशंसा के हकदार हैं।

गावस्कर ने आगे सभी लोगों से अपील कि वे भारत सरकार से पूछने में मेरे साथ शामिल हों कि भारत के महानतम सपूतों में से एक, राहुल द्रविड़ को सम्मानित करके कितना अच्छा लगेगा। गावस्कर ने खिलाड़ी और कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ के निस्वार्थ रवैये की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि जो कुछ भी द्रविड़ से कहा गया, उन्होंने वह किया।

उन्होंने कहा कि, द्रविड़ ने वह सब कुछ किया जो उनसे कहा गया था। जब दिन के खेल के अंतिम क्षणों में कोई भारतीय विकेट गिरता था तो वे निचले बल्लेबाज को नाइटवॉचमैन के तौर पर भेजने की जगह पर खुद आते थे। उन्होंने टीम के कहने पर विकेटकीपिंग भी की क्योंकि इससे टीम के थिंक-टैंक को पिच और विपक्ष के अनुसार एक अतिरिक्त बल्लेबाज या गेंदबाज चुनने में मदद मिलती थी।

गावस्कर ने कहा कि ये टीम के लिए खेलने का रवैया है जो उन्होंने टीम में विकसित किया है और यह जारी रहा तो भारतीय टीम कई और ट्रॉफी और सीरीज जीतेगी। द्रविड़ के स्वभाव में जो शांति है उसका असर भी टीम पर पड़ा होगा, जैसे कि भारत ने पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करीबी मुकाबलों में अपने जज्बे पर काबू बनाए रखा। वे पूरी कृतज्ञता के साथ उच्च स्तर पर अपना कार्य पूरा करके चले गए।

Story Loader